ब्रिसबेन : ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लॉर्क की फिटनेस को लेकर जारी चर्चा के बीच ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जानसन ने आज कहा कि उनकी फिटनेस को लेकर लगायी जा रही अटकलबाजियों से विश्व कप के प्रबल दावेदार का ध्यान भंग नहीं होगा.
क्लॉर्क हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के पहले मैच में नहीं खेल पाये जिसमें उनकी टीम ने इंग्लैंड को 111 रन से हराया. लेकिन माना जा रहा है पिछले सप्ताह संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ अभ्यास मैच में उत्साहजनक प्रदर्शन करने के बाद क्लार्क पूल ए में बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को होने वाले मैच के लिए फिट हो जायेंगे.
तेज गेंदबाज जानसन ने कहा कि उन्हें क्लार्क की टीम में वापसी से खुशी होगी लेकिन वह नहीं जानते कि किस खिलाड़ी की जगह उन्हें अंतिम एकादश में रखा जायेगा.उन्होंने कहा, मुझे उनकी कप्तानी में खेलना पसंद है. वह बेहद अनुभवी है और उनकी अनुपस्थिति में जार्ज बेली भी अच्छा काम कर रहा है. लेकिन माइकल क्लार्क वर्षों से कप्तान है और मैं जानता हूं कि उन्हें खिलाड़ियों का पूरा समर्थन हासिल है.
जानसन ने कहा, मैं जानता हूं कि वह खेलने के लिए तैयार है लेकिन मैं नहीं जानता कि उसकी योजना क्या है. उसे जो करने की जरूरत है वह कर रहा है. वह हमारी एकाग्रता भंग नहीं कर रहा है. जब भी वह वापसी करेगा हम उसके लिए तैयार रहेंगे.