13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा पुल के कार्य का होगा शुभारंभ

परबत्ता: प्रखंड के दक्षिणी छोर पर बनने वाली फोर लेन गंगा पुल सह सड़क निर्माण का कार्यारंभ आज मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा किया जायेगा. विगत तीन दिनों से इसके लिए तैयारियां चल रही है. जिला प्रशासन के आला अधिकारी इस बारे में तैयारियां को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं. सोमवार को […]

परबत्ता: प्रखंड के दक्षिणी छोर पर बनने वाली फोर लेन गंगा पुल सह सड़क निर्माण का कार्यारंभ आज मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा किया जायेगा. विगत तीन दिनों से इसके लिए तैयारियां चल रही है. जिला प्रशासन के आला अधिकारी इस बारे में तैयारियां को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं. सोमवार को डीएम राजीव रोशन, एसपी धूरत सायली सबला राम, एसडीओ संतोष कुमार, एसडीपीओ संजय झा, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष समेत दर्जनों पदाधिकारियों ने समारोह स्थल का फाइनल मुआयना किया.
हर बार बदल गये राजनीतिक समीकरण
गंगा पुल निर्माण के कार्यक्रम से बिहार के राजनीतिक समीकरण सीधा संबंध प्रतीत होता है. 23 फरवरी 14 को तत्कालीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पुल का शिलान्यास परबत्ता के एमडी कॉलेज मैदान में किया था. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ राजद विधायक सम्राट चौधरी भी हेलीकॉप्टर से सीएम के साथ आये थे. इस घटना के बाद बिहार की राजनीति कई महीनों तक उथल-पुथल भरी हो गयी. इस बार जीतन राम मांझी के साथ सम्राट चौधरी जदयू मंत्री के रूप में आ रहे हैं तथा उम्मीद लगायी जा रही है कि अगले कुछ दिनों तक बिहार में राजनीतिक उथल-पुथल रहेगा.
सीसीटीवी से होगी निगरानी
कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए डीएम ने हेलीपैड से लेकर मंच तथा लोगों के आने-जाने के रास्ते पर एक दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश दिया है. इसके अलावा दो केमरामैन चलंत रूप से वीडियोग्राफी करेंगे.
साथ आयेंगे दो मंत्री
गंगा पुल के निर्माण कार्य के शुभारंभ के इस कार्यक्रम में सीएम मांझी के साथ मंत्री सम्राट चौधरी तथा भीम सिंह के आने का कार्यक्रम है. देखना दिलचस्प होगा कि इन दो मंत्रियों के अलावा मंच पर और किन-किन माननीयों की उपस्थिति होगी.
घाट पर बना हेलीपैड
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अगुवानी घाट पर हेलीपैड बनाया गया है. बालू भरे घाट पर हेलीपैड बनाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी से खेतों में पानी पटाया जा रहा है. रात भर पुलिस के जवान इस हेलीपैड की सुरक्षा में लगे हुए हैं. हेलीपैड से मंच तक जाने के लिए बैरिकेडिंग व कालीन की व्यवस्था की जा रही है.
बंद रहेगा नौका परिचालन
कार्यक्रम के दौरान अगुवानी घाट सुलतानगंज के बीच नाव परिचालन पर रोक रहेगी. एसडीओ संतोष कुमार ने बताया कि सुरक्षा कारणों से 17 फरवरी को नाव परिचालन पर रोक रहेगी. गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को अगुवानी घाट तक जाने के लिए बबराहा गांव के निकट जीएन बांध से उतर कर चचरी पुल से मुख्य गंगा तक जाना होगा. कार्यक्रम में आने वाले गाड़ियों को अगुवानी तथा डुमरिया बुजुर्ग में ही पार्किग कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें