पोठिया (किशनगंज): जहांगीरपुर पंचायत के फुलहाड़ा गांव की तीन महिला मिट्टी काटने के दौरान नीचे दब गयी. इस घटना में 40 वर्षीय रीणा देवी की मौत मौके पर हो गयी. अन्य दो महिलाएं अधिका देवी व पूर्णिमा देवी को इलाज हेतु एमजीएम किशनगंज भेजा गया. घायल दोनों महिला की हालत गंभीर बतायी जाती है.
जानकारी के अनुसार जहांगीरपुर पंचायत अंतर्गत मीराडांगी से फुलहाड़ा गांव तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य जारी है.
जिसके तहत निर्माण स्थल पर दोनों ओर से लिक से मिट्टी काट कर भरी जा रही है. मिट्टी काटने के दौरान हुई गड्ढे से काली मिट्टी निकल रही थी. उक्त मिट्टी से ग्रामीण क्षेत्रों में घर की पोताई की जाती है. उसी मिट्टी को लेकर तीनों महिला सोमवार की दोपहर मिट्टी लाने गयी थी कि यह घटना हुई. मौके पर पहुंची जिप उपाध्यक्ष सपना देवी ने मांग की कि मृतका को उचित मुआवजा तथा दोनों गंभीर घायल महिला को समुचित इलाज हेतु प्रशासन द्वारा मदद दिया जाये.