Advertisement
मृतकों के नाम पर हुआ राशि का उठाव
जाले : राढ़ी दक्षिणी पंचायत में पंचायत सचिव एवं मुखिया की मिलीभगत से पेंशन योजना में बड़े पैमाने पर अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है़ जिसमें बीए पास विकलांगों के नाम पर अंगूठा का निशान लगाकर राशि का उठाव किये जाने का आरोप लगाया गया है़ वहीं पति पत्नी दोनों को पेंशनधारी होने पर […]
जाले : राढ़ी दक्षिणी पंचायत में पंचायत सचिव एवं मुखिया की मिलीभगत से पेंशन योजना में बड़े पैमाने पर अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है़ जिसमें बीए पास विकलांगों के नाम पर अंगूठा का निशान लगाकर राशि का उठाव किये जाने का आरोप लगाया गया है़
वहीं पति पत्नी दोनों को पेंशनधारी होने पर उनसे एक हजार रुपए लेकर राशि देने तथा 1600 की पेंशन राशि में 1200 एवं 600 की पेंशन राशि में 500 देने का भी आरोप है़
इस क्रम में छह माह से लेकर दो वर्ष पूर्व मरे हुए व्यक्ति के नाम पर फर्जीवाड़ा कर हजारों की राशि हड़पने का दावा किया गया है़ सोमवार को बीडीओ महेश चन्द्र एवं बीएसएस पप्पू कुमार द्वारा की गयी. जांच के समय दर्जनों लोगों ने राशि कम मिलने की बात बतायी़ वहीं पंचायत सचिव द्वारा बिना पैसा लिए पेंशन की राशि नहीं देने की बात बतायी गयी.
दो वर्ष पूर्व मर चुके स्व.धैर्यनाथ मिश्र के पुत्र ईश्वर देव मिश्र के नाम पर 4500 रुपए, स्व. अनिरुद्घ झा के पुत्र शिवचन्द्र झा के 1800 रुपये वहीं एक वर्ष पूर्व मर चुके स्व. तिलक बैठा का पुत्र राम खेलावन बैठा के नाम पर 1800 रुपये, छह माह पूर्व मरे स्व. धन्नू साह के पुत्र महावीर साह, स्व. सोमन शेख के पुत्र अली हसन शेख के नाम पर क्रमश: 1800-1800 रुपये का उठाव कर लिया गया है़ इस तरह से और भी लाभुकों के नाम पर राशि का उठाव किया गया है़ पंचायत में पेंशन बंटवारे में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किये जाने की शिकायत पहली बार 11 फरवरी को पंचायत समिति सदस्य महादेव मिश्र के नेतृत्व में पीड़ितों ने लिखित आवेदन बीडीओ को दिया था़
वहीं 12 फरवरी गुरुवार को जिलाधिकारी के जनता दरबार में उपस्थित होकर मामले की जांच कर दोषी व्यक्ति के विरुद्ध उचित कानूनी कारवाई की गुहार लगायी गयी थी़ बीडीओ महेश चन्द्र ने बताया कि जांच के क्रम में काफी हद तक मृत व्यक्तियों के नाम पर राशि का उठाव का मामला प्रकाश में आया है़ प्रथम दृष्टया जांच में जो बात सामने आयी है उस आधार पर पंचायत सचिव शिवजी मोची पर कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी़ वहीं मिली भगत के आरोप में मुखिया पिंकी देवी पर लगाये गये आरोपों की जांच की जा रही है़
सच्चाई सामने आने पर कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी से मार्ग दर्शन मांगा जायेगा. वहीं मुखिया पिंकी देवी का कहना है कि मुझ पर लगाये गये सारे आरोप निराधार हैं. राजनैतिक दुश्मनी की वजह से कुछ लोग मेरे पीछे पड़े हैं. पेंशन वितरण मेरा काम नहीं है़ वैसे एकुटेंस रजिस्टर की जांच के बाद सच्चाई सामने आ ही जायेगी़ उन्होंने इस बात को लेकर किसी वरीय पदाधिकारी से जांच करवाने की बात कही़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement