20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी के घर से चार लाख की लूट

घटना : शहर में अपराधियों ने बेखौफ होकर दिनदहाड़े दो जगहों पर मचाया तांडव मोतिहारी : शहर में अपराधियों ने सोमवार बखौफ होकर दिन दहाड़े जमकर तांडव किया़ गांधी नगर रमना मोहल्ला में बरतन व्यवसायी विनोद कुमार के 11 माह के बच्चे के गरदन पर चाकू भीड़ा घर से चार लाख के आभूषण लूट लिय़े […]

घटना : शहर में अपराधियों ने बेखौफ होकर दिनदहाड़े दो जगहों पर मचाया तांडव
मोतिहारी : शहर में अपराधियों ने सोमवार बखौफ होकर दिन दहाड़े जमकर तांडव किया़ गांधी नगर रमना मोहल्ला में बरतन व्यवसायी विनोद कुमार के 11 माह के बच्चे के गरदन पर चाकू भीड़ा घर से चार लाख के आभूषण लूट लिय़े
वहीं जानपुल चौक के पास आरके ज्वेलर्स में लूट के विरोध पर अपराधियों ने बम व गोली चला दहशत फैला फरार हो गय़े दोनों घटनाओं को अपराधियों ने एक घंटे के अंतराल पर अंजाम दिया है़ सूचना मिलते ही एसपी सुनील कुमार, नगर इंस्पेक्टर अजय ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की़
एसपी ने बताया कि शहर की नाकेबंदी कर अपराधियों की धड़पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है़ घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांधी नगर रमना मुहल्ला में शाम पांच बजे दो नकाबपोश अपराधी बरतन व्यवसायी के घर में घुस गय़े उस वक्त घर में पत्नी बेबी कुमारी व उनका 11 माह का बच्चा आदित्य था़ अपराधियों ने घर में घुसते ही आदित्य को गोद में उठा गरदन पर चाकू लगा दी़
जान से मारने की धमकी देकर बेबी से गोदरेज आलमीरा का चाबी लेकर उसमें रखे गहने निकाल लिये, उसके बाद मास्टर की से छत पर बने तहखाना का ताला खोल करीब चार लाख का आभूषण लूट कर आराम से निकल भाग़े दहशतजदा बेबी चिल्ला भी नहीं सकी़ अपराधियों के भागने के बाद हिम्मत जुटा घर से बाहर निकल मुहल्ले वाले को घटना की जानकारी दी़ इधर एसपी घटना की सूचना पर रहमना मोहल्ला के रास्ते में ही थे कि जानपुल चौक पर अपराधियों ने आरके ज्वेलर्स नामक दुकान में घुस कर लूटपाट का प्रयास किया़ अपराधी दो की संख्या में थ़े
आभूषण व्यवसायी राजेश कुमार व उसके कारीगर ने एक अपराधी को पकड़ लिया, इसके बाद दोनों अपराधियों ने कारीगर को पटक बम व गोली फायर करते ग्लैमर बाइक से जानपुल चौक की तरफ भाग निकल़े फायरिंग में इलाहाबाद बैंक के एटीएम का सीसा भी क्षतिग्रस्त हो गया़
आभूषण व्यवसायी श्री कुमार ने बताया कि पहले मफलर बांधे एक युवक दुकान पर टूटे हुए कान की बाली मरम्मत कराने पहुंचा़ अंधेरा होने के कारण उसे कल आने को कहा, तभी दूसरा अपराधी पर दुकान में घुस गया़ दोनों ने अचानक लूटपाट करनी शुरू कर दी़
मामले को समझते ही एक अपराधी का कॉलर पकड़ लिया, जिसके बाद दोनों अपराधी मारपीट कर अपने को छुड़ा फायरिंग करते हुए भाग निकल़े दुकान से निकलते ही अपराधियों ने चार गोली चलायी़ भागते हुए लोगों में दहशत पैदा करने के लिए तीन बम भी फोड़े. इधर पुलिस ने घायल कारगीर को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है़. शहर में एक घंट के भीतर दो जगहों पर हुए आपराधिक वारदातों से शहरवासी दहशत में है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें