द्वितीय पाली में आयोजित इंटरमीडिएट (विषय : सोसियोलॉजी व जीयोलॉजी) की परीक्षा में 2788 परीक्षार्थी उपस्थित व 30 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. शांतिपूर्ण व नियमानुकूल परीक्षा संचालन के लिए केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल के अलावा बारी-बारी से सिविल एसडीओ जय ज्योति सामंता व डीइओ शशि कुमार मिश्र केंद्रों का निरीक्षण करते नजर आये. परीक्षा के पहले दिन केंद्रों पर सीटों की खोज को लेकर परीक्षार्थियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल रहा. परीक्षा केंद्रों के आसपास परीक्षार्थियों की भीड़ की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त रही. वाहनों की लंबी कतार की वजह से लोगों को आवागमन में परेशानी हुई.
Advertisement
जिले भर में 18878 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
देवघर: झारखंड अधिविद्य परिषद के तत्वावधान में सोमवार से वार्षिक माध्यमिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हुई. जिले भर में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में कुल 18,878 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम पाली में आयोजित मैट्रिक (विषय : हिंदी-ए, हिंदी-बी विषय) की परीक्षा […]
देवघर: झारखंड अधिविद्य परिषद के तत्वावधान में सोमवार से वार्षिक माध्यमिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हुई. जिले भर में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में कुल 18,878 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम पाली में आयोजित मैट्रिक (विषय : हिंदी-ए, हिंदी-बी विषय) की परीक्षा में 16090 परीक्षार्थी उपस्थित व 56 परीक्षार्थी अनुपस्थित हुए.
पहले दिन केंद्रीय नियंत्रण कक्ष रहा फेल : अनुमंडल पदाधिकारी सह अनुमंडल दंडाधिकारी देवघर के निर्देशानुसार मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2015 के कदाचारमुक्त संचालन के लिए अनुमंडल कार्यालय देवघर में नियंत्रण कक्ष खोला गया है. लेकिन, परीक्षा के पहले ही दिन नियंत्रण कक्ष फेल रहा. दिन के एक बजे संपन्न हुई मैट्रिक की परीक्षा का खैरियत प्रतिवेदन जानने के लिए नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06432 232326 पर शाम 6.25 बजे संपर्क किया तो बताया गया कि सभी केंद्रों का खैरियत प्रतिवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. यही हाल द्वितीय पाली में आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा से संबंधित खैरियत प्रतिवेदन का था. जबकि नियंत्रण कक्ष में खैरियत प्रतिवेदन का संग्रहण के साथ-साथ पंजी संधारित करने के लिए हिंदी टंकक सुनील कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर मनोज कुमार यादव, अनुसेवक छत्तीस दास की डय़ूटी लगायी गयी. पूरे मामले पर सिविल एसडीओ से पक्ष लेना चाहा. लेकिन, कॉल रिसीव नहीं किया.
डीइओ कार्यालय को भी नहीं है परीक्षार्थियों की सही-सही जानकारी : झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा जारी टैगिंग लिस्ट के अनुसार मैट्रिक के 16138 व इंटरमीडिएट के 9032 परीक्षार्थी हैं. लेकिन, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का नियंत्रण कक्ष मैट्रिक में 16090 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 56 परीक्षार्थी अनुपस्थित बता रहा है. जैक के आंकड़ा के हिसाब से कुल आठ परीक्षार्थी अधिक हैं. इस बारे में जिला शिक्षा पदाधिकारी शशि कुमार मिश्र भी स्पष्ट जानकारी देने से बचते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement