15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोड़फोड़ के विरोध में सड़क पर उतरे लोग

शिवहर : जिले के तरियानी थाना अंतर्गत तरियानी चौक पर रविवार को एसटीएफ जवानों द्वारा मोबाइल दुकान में तोड़-फोड़ किये जाने के विरोध में सोमवार को लोग सड़क पर उतर गये. दुकानदार व स्थानीय लोगों ने शिवहर-मुजफ्फरपुर पथ को तरियानी चौक, तुलसीनगर, मुंशी चौक व नरवारा के समीप बांस-बल्ला व टायर जला कर प्रदर्शन कर […]

शिवहर : जिले के तरियानी थाना अंतर्गत तरियानी चौक पर रविवार को एसटीएफ जवानों द्वारा मोबाइल दुकान में तोड़-फोड़ किये जाने के विरोध में सोमवार को लोग सड़क पर उतर गये. दुकानदार व स्थानीय लोगों ने शिवहर-मुजफ्फरपुर पथ को तरियानी चौक, तुलसीनगर, मुंशी चौक व नरवारा के समीप बांस-बल्ला व टायर जला कर प्रदर्शन कर दिया.
आक्रोशित लोग एसटीएफ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए डीएम व एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि उत्पात मचाने वाले एसटीएफ जवान को निलंबित करते हुए उनका स्थानांतरण किया जाये. मांग पूरी होने तक सड़क जाम जारी रहेगा. मोबाइल दुकानदार सौरभ कुमार को मुआवजा देने की मांग भी की जा रही थी.
घटना की सूचना मिलने पर बीडीओ संजय कुमार सिंह व सीओ भूवनेश्वर ठाकुर स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा कर जाम समाप्त करने का प्रयास करते रहे, लेकिन आक्रोशित लोगों पर कोई असर नहीं हुआ. सुबह सात बजे से लगा जाम दोपहर 2.30 बजे एसपी शिव कुमार झा के आश्वासन व एसटीएफ जवानों द्वारा माफी मांगने के बाद समाप्त हुआ.
एसपी ने दूरभाष पर पीड़ित सौरभ से बात कर यथासंभव मुआवजा देने की बात कही. बीडीओ व सीओ के प्रयास पर एसटीएफ जवान ने पीड़ित दुकानदार के समक्ष अपनी गलती स्वीकार की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें