10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब ऑटोचालक ड्रेस के साथ लगायेंगे नेमप्लेट

पटना: पटना के 16 हजार ऑटोचालकों को जल्द ही आप नए कलेवर में देख सकते हैं. सभी ऑटोचालकों का एक तरह का ड्रेस रहेगा और उस पर नेमप्लेट भी लगा होगा. यानी आप दूर से ऑटोचालकों को पहचान सकते हैं और नेमप्लेट देख कर उन्हें नाम से पुकार भी सकते हैं. परिवहन विभाग के निर्देशों […]

पटना: पटना के 16 हजार ऑटोचालकों को जल्द ही आप नए कलेवर में देख सकते हैं. सभी ऑटोचालकों का एक तरह का ड्रेस रहेगा और उस पर नेमप्लेट भी लगा होगा. यानी आप दूर से ऑटोचालकों को पहचान सकते हैं और नेमप्लेट देख कर उन्हें नाम से पुकार भी सकते हैं. परिवहन विभाग के निर्देशों के बाद पटना जिला परिवहन कार्यालय ने इस योजना पर काम शुरू कर दिया है.

इसके लिए सभी यूनियनों से इसी सप्ताह सहमति वार्ता होगी, जिसमें सारी जानकारी मुहैया करा दी जायेगी. इसके साथ ही डीएम के साथ भी एक बैठक कर सारी जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी. परिवहन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मार्च महीने में ऑटोचालकों को ड्रेस मुहैया करा दिया जायेगा. इससे बेलगाम ऑटोचालकों पर लगाम भी लगेगी.

आती रहती हैं शिकायतें
कुछ ऑटोचालक अपनी मन मरजी खूब करते हैं. कुछ गलत चालकों के कारण पूरा समुदाय सवालों के घेरे में आ जाता है. मसलन ऑटोचालक जहां से चाहते हैं, वहीं से सवारियों को चढ़ाते व उतारते हैं. इसके अलावा तेज स्पीड में ऑटो चलाते हैं. पैसेंजर से र्दुव्‍यवहार करते हैं, पैसे भी ज्यादा वसूल लेते हैं. वहीं कम उम्र में ऑटो चलाने आदि की शिकायतें भी आती रहती हैं. हाल में ही एक ऑटो चालक ने अपने दोस्तों के साथ मिल कर एक युवती के साथ गैंगरेप किया था, वहीं पटना-हाजीपुर रूट में ऑटोचालकों द्वारा लूट की कई वारदात हुई है. कई केस पुलिस ने दर्ज किये हैं और हाल ही में ऑटोचालकों को एक गैंग गिरफ्तार किया गया था.
इन नियमों पर भी तो ध्यान दीजिए
ऑटोचालकों के लिए बने नियम कई बार बस कागजों में रह गये हैं. नियम तो लागू होते हैं, लेकिन उसका पालन ठीक से हो रहा है या नहीं यह देखनेवाला कोई नहीं है. इन नियमों पर जरा नजर दौड़ाइए जो पहले से ही लागू हैं, लेकिन देखिए कि क्या एक भी नियम का पालन सही रूप से होता है?
तमाम ऑटो पर कोडिंग सिस्टम
निश्चित स्टॉप पर रुकना
हरेक ऑटो पर टांगनी है किराया सूची
यात्रियों को ड्राइवर सीट के दाहिनी ओर बैठने की मनाही
तय सीट के अनुसार ही यात्रियों को है बिठाना
महिलाओं को आगे बिठाने पर है मनाही

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें