नयी दिल्ली : महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आज कहा कि भारत आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे खिताब के प्रबल दावेदारों को कडी टक्कर दे सकता है. तेंदुलकर ने गत विजेता को सलाह दी कि उसे इस आईसीसी विश्वकप में ‘कदम दर कदम’ आगे बढना चाहिए. भारत ने कल पाकिस्तान को हराकर विश्वकप अभियान की विजयी शुरुआती की थी.
तेंदुलकर ने हेडलाइंस टुडे से कहा, ‘भारत को कदम दर कदम आगे बढना चाहिए और केवल क्वार्टर (फाइनल) के बारे में नहीं सोचना चाहिए बल्कि एक एक मैच पर ध्यान देना चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘हम आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका जैसों को टक्कर दे सकते हैं. जिस तरह से हम पाकिस्तान के खिलाफ खेले, वैसे ही हम बेहतर तरीके से खेल सकते हैं.
हमारी बल्लेबाजी और बेहतर हो सकती है और हमारी गेंदबाजी इसी तरह से जारी रहनी चाहिए. आस्ट्रेलिया में श्रृंखला से हमें मदद मिलेगी. शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलना हमें बेहतर बनाती है.’ तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नाकाम रहे रोहित शर्मा का समर्थन किया और कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले मुकाबले में सलामी बल्लेबाजी भारतीय टीम के लिए अहम रहेगी.