ड्यूनेडिन : न्यूजीलैंड को आज यहां जुझारु स्काटलैंड के खिलाफ तीन विकेट से जीत के लिए संघर्ष करना पड़ा लेकिन अपनी इस लगातार दूसरी जीत से वह विश्व कप क्रिकेट के पूल ए में शीर्ष पर पहुंच गया.ट्रेंट बोल्ट की अगुवाई में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने जीत की नींव रखी. कीवी टीम ने यूनिवर्सिटी ओवल मैदान पर टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करते हुए स्काटलैंड को 36.2 ओवर में केवल 142 रन पर ढेर कर दिया. न्यूजीलैंड ने 24 . 5 ओवर में सात विकेट पर 146 रन बनाकर जीत दर्ज की.
तेज गेंदबाज बोल्ट, टिम साउथी ( 35 रन देकर दो विकेट ) और कोरे एंडरसन ( 18 रन देकर तीन विकेट ) ने शीर्ष क्रम को झकझोरा जिसके बाद अनुभवी स्पिनर डेनियल विटोरी ( 24 रन देकर तीन विकेट ) ने निचले क्रम को समेटा.
स्कॉटलैंड यदि 100 रन के पार भी पहुंच पाया तो उसका पूरा श्रेय मैट मचान ( 56 ) और रिची बैरिंगटन ( 50 ) को जाता है जिन्होंने जुझारु अर्धशतक बनाये.
न्यूजीलैंड के सामने बहुत छोटा लक्ष्य था लेकिन स्काटलैंड के तेज गेंदबाजों ने भी हार नहीं मानी और आधी कीवी टीम को 21वें ओवर तक पवेलियन भेज दिया.
विकेट से अच्छी उछाल मिल रही थी और बल्लेबाजों को उस पर टिककर खेलने की जरुरत थी क्योंकि थोड़ी सी एकाग्रता भंग होने पर भी विकेट का जाना तय था. न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन ने सर्वाधिक 38 रन बनाये जबकि ग्रांट इलियट ने बल्लेबाजी पतन के बीच 29 रन की पारी खेली. कीवी टीम ने 25.1 ओवर शेष रहते हुए जीत दर्ज की लेकिन वह यह लक्ष्य बेहतर तरीके से हासिल कर सकती थी.
जो भी हो यह न्यूजीलैंड की लगातार दूसरी जीत है जिससे वह पूल ए में शीर्ष पर पहुंच गया है. उसने अपने शुरुआती मैच में श्रीलंका को हराया था.स्कॉटलैंड की तेज गेंदबाजी की जोड़ी इयान वार्डलॉ ( 57 रन देकर तीन विकेट ) और जोश डेवी ( 40 रन देकर तीन विकेट ) ने मिलकर छह विकेट लिये और कीवी बल्लेबाजों का जीना मुहाल किया.
इससे पहले बोल्ट ने स्काटलैंड के शीर्ष क्रम को झकझोरा. उन्होंने दो गेंद के अंदर सलामी बल्लेबाज कैलम मैकलायड और हामिश गार्डिनर को आउट किया. ये दोनों बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाये.
टिम साउथी ने अन्य सलामी बल्लेबाज काइल कोएट्जर ( एक) और विरोधी टीम के कप्तान प्रेस्टन मोमेसन ( शून्य ) को आउट कर दिया जिससे स्कॉटलैंड का स्कोर चार विकेट पर 12 रन हो गया.
मचान और बैरिंगटन ने इसके बाद पांचवें विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी करके स्थिति सुधारी. मचान ने 79 गेंदों का सामना किया तथा आठ चौके और एक छक्का लगाया जबकि बैरिंगटन ने 80 गेंद खेली तथा चार चौके और एक छक्का लगाया.
बायें हाथ के तेज गेंदबाज एंडरसन ने मचान को ब्रैंडन मैकुलम के हाथों कैच आउट कराकर यह साझेदारी तोड़ी. इसके बाद स्कॉटलैंड की पारी सिमटने में देर नहीं लगी. एंडरसन ने दो और विकेट लिये जबकि बाकी बचे तीन विकेट विटोरी की झोली में गये.