10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री आदिनाथ जैन मंदिर में प्रतिष्ठा संपन्न

पासपोर्ट साईज फोटो है हावड़ा. उत्तर हावड़ा श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ द्वारा नव-निर्मित श्री आदिनाथ जैन मंदिर(रोजमेरी लेन) में श्री आदिनाथ आदि जिन बिंबों की प्रतिष्ठा आचार्यश्री विनयसागर सूरीश्वरजी व मुनिश्री रवि पद्मसागरजी के सान्निध्य में संपन्न हुई. संयोजक नरेंद्र बांठिया व प्रकाश वोरा ने बताया कि विधिकारक मनोज कुमार बाबुमल हरण के मार्गदर्शन […]

पासपोर्ट साईज फोटो है हावड़ा. उत्तर हावड़ा श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ द्वारा नव-निर्मित श्री आदिनाथ जैन मंदिर(रोजमेरी लेन) में श्री आदिनाथ आदि जिन बिंबों की प्रतिष्ठा आचार्यश्री विनयसागर सूरीश्वरजी व मुनिश्री रवि पद्मसागरजी के सान्निध्य में संपन्न हुई. संयोजक नरेंद्र बांठिया व प्रकाश वोरा ने बताया कि विधिकारक मनोज कुमार बाबुमल हरण के मार्गदर्शन में कायमी ध्वजारोहण, स्वर्ण कलश स्थापना, माणक स्तंभारोपण, दादा गुरुदेव, पार्श्वचंद्र सूरी, श्री हीर सूरी, श्री राजेंद्र सूरी, श्री शांति सूरी की अष्टप्रकारी पूजा एवं धार्मिक कार्यक्रमों में काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. साध्वी विजयप्रभा श्रीजी, संयमपूर्णा श्रीजी, चंदनबाला श्रीजी, प्रभंजना श्रीजी आदि ठाणा ने समारोह में श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन किया. महोत्सव की सफलता के लिए मनीष कुमार सुराणा, विजय जैन, जिनेंद्र गोलछा, अमृत कटारिया, राजेश कोचर, कुशलचंद बांठिया, हर्ष बरडि़या, उत्तम लुनिया, शैलेंद्र छाजेड़, दिनेश कातरेला, नीतीश रमानी, रमेश छाजेड़, महेंद्र डागा, घेवरचंद अंगारा, अजय दूगड़, धर्मचंद लुनिया, संजय वोरा व अन्य कार्यकर्ता सक्रिय थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें