बांका. मुख्यमंत्री तसर विकास परियोजना अंतर्गत जिले में तसर रेशम विकास की संभावना, समस्याएं व निदान विषय पर बुधवार को शहर के नगर भवन में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित होनी है. हस्तकरघा व रेशम निदेशालय के तहत आयोजित कार्यशाला में क्षेत्र में रेशम पर आधारित उद्योग की दशा व दिशा पर विस्तृत विचार किया जाना है. इस आशय की जानकारी देते हुए सहायक उद्योग निदेशक रेशम भागलपुर के अग्र परियोजना पदाधिकारी ने दी. प्रवेशिका फार्म वितरण 15 मार्च तक बांका. बिहार लोक सेवा आयोग की तैयारी को लेकर शहर के एमयूसीसी केंद्र पर प्रवेशिका फार्म 15 मार्च तक उपलब्ध है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एमयूसीसी के केंद्र निदेशक राजिक राज ने बताया कि प्रवेशिका फार्म 15 फरवरी से ही अभ्यर्थियों को नि:शुल्क वितरित किया जा रहा है. जिले के विभिन्न क्षेत्रों के स्नातक उत्तीर्ण एवं स्नातक में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को इस प्रवेशिका परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. प्रवेशिका परीक्षा में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले 50 छात्रों को नि:शुल्क तैयारी करायी जायेगी. बांका के पूर्व वरीय उप समाहर्ता ललित कुमार के निर्देशन में चयनित अभ्यर्थियों को तैयारी करायी जायेगी.
तसर विकास पर कार्यशाला आयोजित
बांका. मुख्यमंत्री तसर विकास परियोजना अंतर्गत जिले में तसर रेशम विकास की संभावना, समस्याएं व निदान विषय पर बुधवार को शहर के नगर भवन में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित होनी है. हस्तकरघा व रेशम निदेशालय के तहत आयोजित कार्यशाला में क्षेत्र में रेशम पर आधारित उद्योग की दशा व दिशा पर विस्तृत विचार किया जाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement