13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेली व्यू : मृत्युंजय शर्मा को मिला प्रिंसिपल अवॉर्ड

फोटो वेली व्यू, वेली व्यू 1,2 नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टेल्को स्थित वेली व्यू इंगलिश स्कूल में 12वीं के विद्यार्थियों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान स्कूल मैनेजिंग कमेटी की मैनेजर के उमा उपस्थित थीं. कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि स्कूल में […]

फोटो वेली व्यू, वेली व्यू 1,2 नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टेल्को स्थित वेली व्यू इंगलिश स्कूल में 12वीं के विद्यार्थियों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान स्कूल मैनेजिंग कमेटी की मैनेजर के उमा उपस्थित थीं. कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि स्कूल में उन्हें सिखायी जाने वाली अच्छी बातें न सिर्फ उन्हें छात्र जीवन में बल्कि जीवन के हर पहलुओं में उसका इस्तेमाल करें. कार्यक्रम के दौरान प्रिंसिपल अलका अरविंद कुमार ने भी स्कूल से विदाई लेने वाले बारहवीं के विद्यार्थियों को परीक्षा में बेहतर सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि वे स्कूल का नाम हर क्षेत्र में रोशन करें. स्कूल को गौरवान्वित करने वाले कृत्य हमेशा जीवन में करें. इस मौके पर बारहवीं के बच्चोंं ने भी सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि वे व्यावहारिक जीवन में भी एक बेहतर इनसान की तर्ज पर काम करें. स्टूडेंट काउंसिल के अध्यक्ष तारीफ खान ने भी स्कूल से जुड़े अपने अनुभवों को बांटा. इस मौके पर स्कूल के छात्र मृत्युंजय शर्मा को प्रिंसिपल अवॉर्ड दिया गया. ——-इन्हें भी किया गया पुरस्कृत एक्सीलेंस इन एकेडमिक्स साइंस : सचिन सौरभ कॉमर्स : गुरपाल सिंह —-वृक्तत्व कौशल साइंस : कुमारी निशि पांडेय (हिंदी), सचिन सौरभ (इंगलिश), नम्रता कुमारी (इंगलिश) कॉमर्स : अंजलि ठाकुर (हिंदी), अदिति जाना (इंगलिश) ——स्पोर्ट्स साइंस : मृत्युंजय शर्मा (ब्वाय), सुष्मिता बरुआ (गर्ल्स)—–अनुशासन साइंस : तन्वी, आरएस प्रिया कॉमर्स : शिवानी आनंदिता घोषाल ——गैर शैक्षणिक गतिविधि साइंस : कुमारी निशि पांडेय, मृत्युंजय शर्मा कॉमर्स : मेघा वर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें