14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानदेय भुगतान को लेकर प्रेरकों ने दिया धरना

फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : धरना पर बैठे प्रेरक प्रतिनिधि , मुंगेरबिहार राज्य प्रेरक साक्षरता महासंघ शाखा मुंगेर के तत्वावधान में सोमवार को शहीद स्मारक के समक्ष 6 सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना दिया गया. मांगों से संबंधित एक ज्ञापन जिला पदाधिकारी को सौंपा गया. धरना का नेतृत्व जिलाध्यक्ष कृष्णानंद कर […]

फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : धरना पर बैठे प्रेरक प्रतिनिधि , मुंगेरबिहार राज्य प्रेरक साक्षरता महासंघ शाखा मुंगेर के तत्वावधान में सोमवार को शहीद स्मारक के समक्ष 6 सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना दिया गया. मांगों से संबंधित एक ज्ञापन जिला पदाधिकारी को सौंपा गया. धरना का नेतृत्व जिलाध्यक्ष कृष्णानंद कर रहे थे. मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, रालोसपा जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह मौजूद थे. प्रेरकों ने कहा कि भारत सरकार द्वारा साक्षर भारत मिशन 2012 चलाया गया. जिसमें हर पंचायत में दो प्रेरकों की बहाली हुई. हमलोगों ने नियमानुसार सुबह 10 बजे से 5 बजे तक पंचायत लोक शिक्षा केंद्र पर शिक्षण कार्य करते हैं और निरक्षर लोगों को साक्षर बना रहे है. इतना ही नहीं पंचायत में चल रहे सभी विकास योजनाओं एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम तथा मनरेगा कार्य भी देखते है. जिसके एवज में सरकार ने मात्र 2000 रुपये मानदेय तय किया है. जो दैनिक मजदूरों से भी कम है. लेकिन बावजूद 22 महीने से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. जिसके कारण हमलोगों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में 22 माह का बकाया मानदेय भुगतान करने, 36 महीने का बकाया कार्यालय व्यय के दर से भुगतान करने, प्रेरकों /समन्वयकों का बेसिक ग्रेड पे, पे ग्रेड लागू कर नियमित वेतनमान देने, राशि को सीधे खाते में देने की मांग शामिल है. मौके पर सचिव सौरभ सुमन, शंभु कुमार चौधरी, जुली कुमारी, प्रदीप कुशवाहा, नूतन कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें