12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांडेय : तीन परीक्षा केंद्रों में मैट्रिक की परीक्षा हुई शुरू

1513 परीक्षार्थियों में 12 अनुपस्थितचित्र परिचय- 13. गांडेय के एक केंद्र में परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राएंगांडेय. प्रखंड के तीन परीक्षा केंद्रों में मैट्रिक की परीक्षा सोमवार को शुरू हुई. परीक्षा केंद्र संत जॉन ब्रिटो के केंद्राधीक्षक फादर जॉन ने बताया कि पहले दिन यहां 395 में से एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा. निर्मला बालिका विद्यालय की […]

1513 परीक्षार्थियों में 12 अनुपस्थितचित्र परिचय- 13. गांडेय के एक केंद्र में परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राएंगांडेय. प्रखंड के तीन परीक्षा केंद्रों में मैट्रिक की परीक्षा सोमवार को शुरू हुई. परीक्षा केंद्र संत जॉन ब्रिटो के केंद्राधीक्षक फादर जॉन ने बताया कि पहले दिन यहां 395 में से एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा. निर्मला बालिका विद्यालय की केंद्राधीक्षक सिस्टर मारिया ने बताया कि यहां 616 परीक्षार्थियों में 2 अनुपस्थित रहे. वहीं उवि गांडेय के केन्द्राधीक्षक जेपी गुप्ता ने बताया कि यहां 502 परीक्षार्थियों में 9 अनुपस्थित रहे. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिये संत जॉन ब्रिटो में स्टेटिक मजिस्टे्रट के रूप में मनोज कुमार सिंह, निर्मला बालिका में अशोक कुमार रजक व उवि गांडेय में बीइइओ उमेश प्रसाद सक्रिय रहे. इधर दंडाधिकारी सह बीडीओ कपिल कुमार, गांडेय थाना के अनि अंजनी प्रसाद पुलिस बल के साथ केंद्रों का जायजा लेते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें