17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्थिक तंगी से बदहाल मोहन बागान क्लब

कोलकाता. सारधा घोटाले ने जहां राज्य की राजनीति में कोहराम मचा रखा है, वहीं खेल जगत पर भी चिट फंड घोटाले का व्यापक प्रभाव पड़ा है. मोहन बागान क्लब तो आर्थिक तंगी से बेहद बदहाल स्थिति में पहुंच चुका है. मंगलवार को क्लब को अपने पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी इस्ट बंगाल के साथ मैच खेलना है, उससे […]

कोलकाता. सारधा घोटाले ने जहां राज्य की राजनीति में कोहराम मचा रखा है, वहीं खेल जगत पर भी चिट फंड घोटाले का व्यापक प्रभाव पड़ा है. मोहन बागान क्लब तो आर्थिक तंगी से बेहद बदहाल स्थिति में पहुंच चुका है. मंगलवार को क्लब को अपने पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी इस्ट बंगाल के साथ मैच खेलना है, उससे पहले खिलाडि़यों को भुगतान करने के लिए क्लब प्रबंधन को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. क्लब के सचिव अंजन मित्रा ने बताया कि खिलाडि़यों के भुगतान के लिए प्रत्येक महीने 70 लाख रुपये की जरूरत है. खिलडि़यों को भुगतान करने में असमर्थता के कारण हम लोग भी मानसिक रूप से परेशान हैंं. हम नकद रकम का इंतजाम कर इस स्थिति से निबटने का प्रयास कर रहे हैं. श्री मित्रा ने कहा कि यह अस्थायी समस्या है. हमारे ढेरों सदस्य हैं, पर हम लोगों ने इस समस्या में पड़ने से पहले कभी भी उनसे पैसे की मांग नहीं की है. हमारा मैक्डोवेल के साथ दस वर्ष का समझौता है, वह हमें इस हाल में यूं छोड़ कर नहीं जा सकते हैं. सूत्रों के अनुसार क्लब सचिव एवं अन्य कुछ वरिष्ठ सदस्यों ने आपस में मिल कर बकाया पैसे की व्यवस्था कर खिलाडि़यों का भुगतान कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें