बेंगलुरु: अपने एल्बम ‘विंड्स ऑफ संसार’ के लिए न्यू एज एल्बम श्रेणी में हाल ग्रैमी पुरस्कार जीतने वाले भारतीय संगीतकार रिकी केज ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध संगीत जगत की हस्तियों फैरेल विलियम्स और हैंस जिमर के साथ काम करने की इच्छा जताई है.
केज ने कहा, ‘एक बडे कलाकार जिनके साथ मैं काम करना चाहूंगा वो हैं फैरेल विलियम्स. वह बेहद प्रतिभाशाली कलाकार हैं.’ बेंगलुरु में रहने वाले संगीतकार केज ने कहा कि फैरेल प्रतिभाशाली हैं क्योंकि वह सभी विधाओं में संगीत बनाते हैं और उनके साथ काम करना दिलचस्प होगा.
केज ने आगे कहा कि वह जिमर के साथ भी मिलकर काम करना चाहेंगे जिन्होंने ‘द लायन किंग’,’12 ईयर्स ए स्लेव’ और ‘इंटरस्टेलर’ का संगीत निर्देशन किया है क्योंकि वह अमेरिकी कलाकार के संगीत में भारतीय तत्वों का मिश्रण कर सकते हैं.
उन्होंने कहा,’ मैं हैंस जिमर के साथ काम करना चाहूंगा. वह फिलहाल महानतम फिल्म संगीत निर्देशक हैं. उनके संगीत में भारतीय तत्व को लाना अद्भुत होगा. इसलिए, मैं उसमें वह ला सकता हूं.’केज महसूस करते हैं कि ग्रैमी पुरस्कार ने उन्हें अधिक गैर फिल्मी संगीत के लिये को प्रोत्साहित किया है.
केज ने कहा कि बॉलीवुड में काम करने का द्वार उन्होंने खुला रखा है. उन्होंने कहा,’ अगर बॉलीवुड मेरे मौजूदा संगीत का इस्तेमाल करना चाहता है तो मैं अपने मौजूदा संगीत को फिल्मों में शामिल करना पसंद करुंगा.’ यह पूछे जाने पर ग्रैमी पुरस्कार मिलने के बाद क्या उन्हें हॉलीवुड से कोई पेशकश मिली है तो केज ने कहा,’ उम्मीद है कि इस साल के अंत तक यह मूर्त रुप लेगा.’