11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे परीक्षा : जीएस ने दी राहत, तो मैथ ने निकाला पसीना

पूरे पटना में 19 केंद्रों पर आयोजित हुई रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा पटना : रेलवे के लिए आयोजित हुए परीक्षा में परीक्षार्थियों को एक साथ कई तरह के प्रश्न सॉल्व करने को मिले. इस परीक्षा में एक तरफ जहां मैथ ने पसीना निकाला वहीं इंगलिश, जीके, जीएस व रिजनिंग ने कुछ राहत प्रदान किया. […]

पूरे पटना में 19 केंद्रों पर आयोजित हुई रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा

पटना : रेलवे के लिए आयोजित हुए परीक्षा में परीक्षार्थियों को एक साथ कई तरह के प्रश्न सॉल्व करने को मिले. इस परीक्षा में एक तरफ जहां मैथ ने पसीना निकाला वहीं इंगलिश, जीके, जीएस व रिजनिंग ने कुछ राहत प्रदान किया. ग्रुप डी के लिए आयोजित इस परीक्षा के लिए पटना के सिटी और दानापुर के साथ कुल 19 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. इस परीक्षा में 120 नंबर के 120 सवाल पूछे गये.

परीक्षा को एक पाली में आयोजित किया गया था. इस परीक्षा में बिहार के साथ दूसरे राज्यों के परीक्षार्थियों की भी संख्या देखने को मिली. प्रश्न पत्र को चार भाषाओं हिंदी, इंगलिश, उर्दू और बांग्ला में था.

सीडीएस की परीक्षा में हंगामा

सिटी में आयोजित दूसरी प्रतियोगिता परीक्षा में परीक्षार्थियों ने हंगामा किया. सीडीएस के लिए आयोजित हुए परीक्षा में सिटी के कांजीपुर स्थित संस्कृत कन्या महाविद्यालय केंद्र पर देरी से आने के कारण परीक्षा देने में असमर्थ परीक्षार्थियों ने हंगामा किया.

वैसे तो सारे प्रश्नों को सॉल्व करने की कोशिश किया, लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी मैथमेटिक्स से जुड़े प्रश्नों को लेकर रही. बाकी इंगलिश और जीके तथा जीएस ने कोई दुविधा में नहीं डाला. सभी प्रश्नों को हल करने का पूरा प्रयास किया हूं. अब रिजल्ट का इंतजार है.

श्यामसुंदर विश्वास, पुरूलिया, पश्चिम बंगाल

तैयारी करने के बाद अन्य सभी प्रश्नों को हल करने में कोई खास दिक्कत तो नहीं हुई, मैथ ने बहुत परेशान किया. इसके अलावा अन्य प्रश्न थोड़े आसान थे.

अभिजीत कुमार, पश्चिम बंगाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें