Advertisement
पिस्तौल के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
अमन बरजो हत्याकांड का हुआ खुलासा तोरपा : तोरपा पुलिस तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. उनके पास से तीन लोडेड देसी पिस्तौल, कारतूस व मोबाइल फोन बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में तोरपा थाना क्षेत्र के टाटी डांड़टोली निवासी सांडिल सुरीन, टाटी टुराटोली निवासी मांगा आइंद तथा मुरहू थाना […]
अमन बरजो हत्याकांड का हुआ खुलासा
तोरपा : तोरपा पुलिस तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. उनके पास से तीन लोडेड देसी पिस्तौल, कारतूस व मोबाइल फोन बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में तोरपा थाना क्षेत्र के टाटी डांड़टोली निवासी सांडिल सुरीन, टाटी टुराटोली निवासी मांगा आइंद तथा मुरहू थाना क्षेत्र के कोड़ाकेल करंजटोली निवासी विल्सन सोय उर्फ बिट्ट शामिल हैं. पुलिस इंस्पेक्टर धनंजय सिंह व थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद ने छापामारी कर तीनों अपराधियों को टाटी भंडार टोली के समीप से गिरफ्तार किया.
हत्याकांड का हुआ खुलासा : गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में मुरहू थाना क्षेत्र के पंचघाघ मोड़ निवासी अमन बरजो हत्याकांड का खुलासा हुआ. पुलिस इंस्पेक्टर धनंजय सिंह व थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि विल्सन सोय व अमन बरजो के बीच दुश्मनी थी़ घटना के दिन नौ फरवरी को अमन तोरपा आया हुआ था़ इसकी जानकारी होने पर विल्सन ने मांगा व सांडिल सुरीन से बात कर अमन की हत्या करा दी़ हत्या के बाद अपराधियों ने अमन का मोबाइल फोन वहीं छोड़ दिया था़ इसी मोबाइल के आधार पर पुलिस हत्यारों तक पहुंची़ अमन का शव तोरपा पुलिस ने एनएचपीसी मैदान के पास से 10 फरवरी को बरामद किया था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement