Advertisement
मजदूरों के बच्चों को मिली शिक्षा की रोशनी
शिक्षा विभाग की उप निदेशक ने नौ बच्चों का स्कूल में कराया नामांकन चान्हो़ : चान्हो प्रखंड के चापाडीह स्थित ईंट भट्ठा में काम करनेवाले मजदूरों के बच्चों की दिनचर्या बदल गयी है. कल तक जिन बच्चों के हाथ धूल-मिट्टी से सने रहते थे, अब उनके हाथों में कॉपी व किताब नजर आने लगी है. […]
शिक्षा विभाग की उप निदेशक ने नौ बच्चों का स्कूल में कराया नामांकन
चान्हो़ : चान्हो प्रखंड के चापाडीह स्थित ईंट भट्ठा में काम करनेवाले मजदूरों के बच्चों की दिनचर्या बदल गयी है. कल तक जिन बच्चों के हाथ धूल-मिट्टी से सने रहते थे, अब उनके हाथों में कॉपी व किताब नजर आने लगी है. शिक्षा विभाग की उप निदेशक अनिता कुजूर दो सप्ताह पूर्व चान्हो प्रखंड के स्कूलों का निरीक्षण करने आयी थीं.
इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि चापाडीह स्थित ईंट भट्ठे में का करनेवाले मजदूरों के बच्चे पढ़ाई-लिखाई से वंचित हैं. इसके बाद अनिता कुजूर ने उक्त बच्चों को स्कूल भेजने की पहल शुरू की. अभिभावकों से बात कर उन्हें राजी किया. चापाडीह स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में मजदूरों के नौ बच्चों का नामांकन कराया, जिसमें दिलशाद अंसारी (5), जहना खातून (8), मेहर खातून (7), अब्दुल कादिर (7), रूख्साना खातून (8), गुफराना खातून (9), रजान अंसारी (5), गुलजार अंसारी (6) व शमशाद अंसारी (6) शामिल हैं. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संगीता कुमारी के मुताबिक स्कूल में नामांकित सभी बच्चों को किताब-कॉपी उपलब्ध करीय गयी है. वे नियमित रूप से स्कूल आ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement