राजद ने विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा की
राजद की प्रदेश कमेटी भंग
कांग्रेस ने गंठबंधन धर्म का पालन नहीं किया : गिरिनाथ सिंह
रांची : विधानसभा चुनाव में राजद को मिली करारी हार की पार्टी ने महीनों बाद समीक्षा की. विधानसभा चुनाव में हार-जीत का कारण ढूंढ़ने पहली बार पार्टी जुटी थी.
नेताओं ने संगठन से लेकर गंठबंधन तक की बात की. कांग्रेस के साथ गंठबंधन को भूल बताया. नेताओं का कहना था कि इससे पार्टी का अपना वोट बैंक बिखर गया. गंठबंधन से संगठन को नुकसान हुआ. पार्टी ने प्रदेश कमेटी भंग कर दी है. संगठन को मजबूत करने के लिए राज्य भर सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. सदस्यता अभियान के बाद कमेटी पुनर्गठित की जायेगी.
इधर समीक्षा बैठक में पार्टी अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह ने कहा कि गंठबंधन ही हार का कारण बना. कांग्रेस ने गंठबंधन धर्म का पालन नहीं किया. राजद के खिलाफ कई जगहों पर उम्मीदवार दे दिये. राजद नेता का कहना था कि चुनाव में गंठबंधन के अंदर कोई समन्वय नहीं था. भविष्य में कार्यकर्ताओं का ख्याल रखा जायेगा. समीक्षा बैठक में कई जिला से अध्यक्ष भी पहुंचे थे.
इनका कहना था कि संगठन के अंदर कमियां थीं.
अपने दल के नेता-कार्यकर्ताओं ने ही पार्टी विरोधी काम किया था. ऐसे नेताओं को चिह्न्ति कर पार्टी से हटाने की मांग हुई. बैठक में पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव, जनार्दन पासवान, संजय प्रसाद सिंह यादव, पूर्व सांसद जोरावर राम, मनोज कुमार भुईयां, मो इस्लाम, मनोज पांडेय, दिनेश यादव, राजेंद्र सिंह, भुनेश्वर पटेल, राम कुमार यादव, हाजी जुबैर, मुस्तफा अंसारी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.
नहीं पहुंची अन्नपूर्णा
पार्टी नेता और पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी समीक्षा बैठक में नहीं पहुंची थीं. प्रदेश स्तरीय दूसरे नेता भी समीक्षा बैठक से दूर रहे. जानकारी के अनुसार पार्टी के कई नेता संगठन के कामकाज से नाराज चल रहे हैं.
राजेश यादव व विजय यादव को निकाला
राजेश यादव और विजय यादव को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. दोनों ही नेताओं को छह वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है. समीक्षा बैठक में इन दोनों नेताओं को लेकर शिकायत मिली थी.