पटना. केंद्रीय विद्यालय संगठन, पटना संभाग की ओर से रविवार को पंचम क्षेत्रीय प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह का आयोजन हुआ. पुरस्कार समारोह का आयोजन शाम चार बजे केंद्रीय विद्यालय, बेली रोड में हुआ. बिहार में स्थित अन्य केंद्रीय विद्यालय में बेहतर काम करनेवाले, कत्तर्व्यनिष्ठ और सेवा भाव के लिए 15 प्राचार्य, उप प्राचार्य शिक्षकों व कर्मचारियों को क्षेत्रीय प्रोत्साहन पुरस्कार-2014 दिया गया. मौके पर स्कूल की छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. पुरस्कार देने के लिए केरल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने सभी को आगे बढ़ते रहने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य से केंद्रीय विद्यालय की स्थापना हुई, वह हमेशा पूरा हो और इसी तरह बेहतर काम होता रहे. उपायुक्त एमएस चौहान बेहतर टीचिंग व्यवस्था लागू करने की बात कही. मौके पर केंद्रीय विद्यालय, बेली रोड के प्राचार्य पीके सिंह, वी राजा गोपाल, एमएल मिश्रा, एस बलवंत, एमके सिंह व एसएस सिंह के अलावा स्कूल के सभी टीचर मौजूद थे.इन्हें मिला पुरस्कार : रामजी सिन्हा ( प्राचार्य, राजगीर), गौतम प्रियदर्शी ( उपप्राचार्य, दानापुर कैंट), नीलम प्रसाद (पीजीटी, बॉयोलॉजी, दानापुर कैंट), आरपी ठाकुर (पीजीटी, अंगरेजी, बरौनी), मनोज कुमार ( पीजीटी, फिजिक्स, मुजफ्फरपुर), एस सदुर्ज्जामन (टीजीटी, सोशल साइंस, गया), फूल कांत झा (टीजीटी, संस्कृत, सहरसा), गया प्रसाद त्रिपाठी (टीजीटी, हिंदी, गया 2) श्याम सुंदर पाठक (एचएम, बरौनी), आरएस सिंह (पीआरटी, मुजफ्फरपुर), अभिमन्यु यादव ( पीआरटी, सीवान), आर बानो (पीआरटी, गया1) अरुण कुमार चौधरी (पीआरटी, दानापुर कैंट), आरएस रॉ (सब स्टाफ, आरओ पटना) व रामविलास प्रसाद (सब स्टाफ, राजगीर)
BREAKING NEWS
केवीएस के 15 लोगों को मिला क्षेत्रीय प्रोत्सहान पुरस्कार
पटना. केंद्रीय विद्यालय संगठन, पटना संभाग की ओर से रविवार को पंचम क्षेत्रीय प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह का आयोजन हुआ. पुरस्कार समारोह का आयोजन शाम चार बजे केंद्रीय विद्यालय, बेली रोड में हुआ. बिहार में स्थित अन्य केंद्रीय विद्यालय में बेहतर काम करनेवाले, कत्तर्व्यनिष्ठ और सेवा भाव के लिए 15 प्राचार्य, उप प्राचार्य शिक्षकों व कर्मचारियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement