लुधियाना : संघ से जुडे संगठनों की ओर से कई विवादित बयान दिए जाने के बाद विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने आज हिंदू नेताओं से कहा कि वे ऐसी टिप्पणी करने से परहेज करें जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘समस्या’ पैदा हो.
विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष राघव रेड्डी ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘लंबे समय बाद केंद्र में ऐसी सरकार बनी है जो हिंदू संस्कृति और धर्म के अनुकूल है. हिंदू नेताओं को संतुलित बयान देने चाहिए.’’उन्होंने संघ नेताओं से कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को थोडा समय दें. रेड्डी ने कहा, ‘‘मोदी को काम करने दीजिए.उन्हें कुछ समय दीजिए. वह आने वाले दिनों में भारतीयता के सपने को पूरा करेंगे.’’