एडिलेड : महान क्रिकेटर कपिल देव ने आज विश्व कप के पहले मैच में भारतीय टीम की ओर से पाकिस्तान पर शानदार जीत दर्ज करने का श्रेय महेंद्र सिंह धौनी की परिपक्व कप्तानी को देते हुए कहा कि भारतीय कप्तान ने अपने अनुभव का बेहतरीन ढंग से इस्तेमाल किया और मैदान में खिलाडियों को बेहतरीन ढंग से तैनात किया.
स्टार स्पोर्ट्स की कमेंटरी टीम में शामिल कपिल ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी टीम में परिपक्वता का अभाव है लेकिन हम इस मामले में बेहतर रहे. खासकर कप्तान धोनी ने आज अपनी कप्तानी भूमिका को बेहतरीन ढंग से निभाया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन जैसे गेंदबाजों के लिए मैदान में खिलाडियों की तैनाती सही स्थान पर थी. वह अपने अनुभव का बेहतरीन इस्तेमाल करते दिखाई दिए और यह भारत के लिए कारगर साबित हुआ.’’
साल 1983 की विश्व विजेता टीम के कप्तान रहे कपिल ने कहा, ‘‘भारत ने सभी विभागों में पाकिस्तान को पीछे छोड दिया. शानदार बल्लेबाजी के साथ कसी हुई गेंदबाजी की गई. विराट कोहली ने बेहतरीन पारी खेली। परंतु आज की जीत में सुरेश रैना और शिखर धवन की दो पारियां भी एक बडा कारक रहीं.’’ उन्होंने कहा कि अगर विराट कोहली का विकेट नहीं गिरता तो भारतीय टीम 350 रनों के आंकडे तक पहुंच जाती.