संवाददाता, देवघर तकनीकी वजह से रविवार की सुबह साढ़े सात बजे से डीवीसी से बिजली की आपूर्ति ठप रही. एनटीपीसी से करीब 40 मेगावाट बिजली की आपूर्ति हो रही थी. 85 मेगावाट मांग की अनुपात में आधे से कम बिजली मिलने की वजह से देवघर व आसपास के हिस्सों में रोटेशन में बिजली की आपूर्ति की गयी. बिजली आपूर्ति में कटौती किये जाने की वजह से क्रिकेट प्रेमियों को भारत-पाक के मैच से वंचित रहना पड़ा. कुछ क्रिकेट प्रेमियों ने जेनेरेटर के सहारे भारत-पाक मैच को देखा. आक्रोशित क्रिकेट प्रेमी शिवेंद्र कुमार, अजय कुमार, संदीप कुमार आदि ने कहा कि भारत-पाक का मैच निर्धारित था. बावजूद बिजली विभाग ने नियमित बिजली आपूर्ति के दिशा में सार्थक प्रयास नहीं किया. नतीजा क्रिकेट प्रेमियों को मैच से वंचित रहना पड़ा. क्रिकेट प्रेमियों ने विद्युत विभाग को आगाह किया कि आगे से क्रिकेट प्रेमियों के हित का ख्याल रखते हुए निर्बाध बिजली आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें. ताकि लोगों को मैच से वंचित नहीं रहना पड़े. इधर, कार्यपालक अभियंता रामजन्म यादव ने कहा कि मेंटनेंश की वजह से डीवीसी से आपूर्ति ठप रही. इस दौरान एनटीपीसी से करीब चालीस मेगावाट बिजली की आपूर्ति हो रही थी.
BREAKING NEWS
क्रिकेट प्रेमियों को बिजली ने रूलाया
संवाददाता, देवघर तकनीकी वजह से रविवार की सुबह साढ़े सात बजे से डीवीसी से बिजली की आपूर्ति ठप रही. एनटीपीसी से करीब 40 मेगावाट बिजली की आपूर्ति हो रही थी. 85 मेगावाट मांग की अनुपात में आधे से कम बिजली मिलने की वजह से देवघर व आसपास के हिस्सों में रोटेशन में बिजली की आपूर्ति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement