13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूरिया की किल्लत पर बीडीओ को आवेदन सौंपा

प्राणपुर . प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत के किसानों में यूरिया के लिए हाहाकार की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. यूरिया की किल्लत से दो सौ से तीन सौ रुपया तक महंगे दामों पर बेचा जा रहा है. किसानों ने इस मामले का आवेदन बीडीओ को सौंपा है. जिला जन संघर्ष मोरचा के अध्यक्ष प्रो […]

प्राणपुर . प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत के किसानों में यूरिया के लिए हाहाकार की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. यूरिया की किल्लत से दो सौ से तीन सौ रुपया तक महंगे दामों पर बेचा जा रहा है. किसानों ने इस मामले का आवेदन बीडीओ को सौंपा है. जिला जन संघर्ष मोरचा के अध्यक्ष प्रो डॉ राजेंद्र नाथ मंडल, बीडीओ चंदन प्रसाद को किसानों के साथ ज्ञापन सौंपा. क्षेत्र के सभी पंचायतों में गरमा धान की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. इधर व्यापारिक के द्वार यूरिया का अभाव बता कर मूल्य से दोगुना राशि लेकर बेचा जा रहा है. जिला एवं प्रखंड कृषि विभाग मूकदर्शक बन कर नजारा देख रहा है. शीघ्र उचित दर पर यूरिया मुहैया नहीं होने पर जन संघर्ष मोरचा द्वारा कार्यालय का घेराव किया जायेगा. इस मौके पर मोरचा के महासचिव जयनंदन मंडल, बीस सूत्री अध्यक्ष लड्डू सिंह, मोरचा के प्रखंड अध्यक्ष मुस्तफा के साथ दर्जनों किसान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें