तसवीर : सिटी में एक नंबरकैप्सन : गिरफ्तारी आरोपी मन्नी यादव.- विक्रमशिला कॉलोनी की घटना – चार मोबाइल, पांच हजार कैश लूटासंवाददाता, भागलपुर तातारपुर थाना क्षेत्र के विक्रमशिला कॉलोनी में शनिवार को दो छात्रों से अपराधियों ने मारपीट कर कैश और चार मोबाइल लूट लिये. घटना के बाद पीडि़त छात्रों ने मामले की जानकारी तातारपुर पुलिस को दी. सूचना पाकर इंस्पेक्टर केपी सिंह ने छापेमारी कर एक आरोपी मन्नी यादव (उर्दू बाजार) को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में मुरारका कॉलेज में बीएससी पार्ट-3 के छात्र राजा कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वह शाहकुंड का रहनेवाला है और उर्दू बाजार में एक लॉज में रहता है. राजा ने बताया कि शनिवार शाम को वह अपने दोस्त कुणाल के साथ बाजार जा रहा था. इसी दौरान तीन अपराधियों ने दोनों के साथ मारपीट की और गली में ले गये. दोनों छात्रों के पास कुल चार मोबाइल और पांच हजार रुपये अपराधियों ने लूट लिये. तीन में एक को पीडि़त छात्र राजा पहचानता था. उसी ने राजा से मिलने के बहाने लूटपाट की. गिरफ्तार मन्नी यादव ने बताया कि लूटपाट करने में उसके साथ मिथिलेश यादव और राहुल यादव भी था. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. राजा का दोस्त कुणाल सिटी कॉलेज में पार्ट-वन में पढ़ता है और रजौन का रहनेवाला है.
तातारपुर में छात्रों से लूटपाट, एक गिरफ्तार
तसवीर : सिटी में एक नंबरकैप्सन : गिरफ्तारी आरोपी मन्नी यादव.- विक्रमशिला कॉलोनी की घटना – चार मोबाइल, पांच हजार कैश लूटासंवाददाता, भागलपुर तातारपुर थाना क्षेत्र के विक्रमशिला कॉलोनी में शनिवार को दो छात्रों से अपराधियों ने मारपीट कर कैश और चार मोबाइल लूट लिये. घटना के बाद पीडि़त छात्रों ने मामले की जानकारी तातारपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement