22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 वर्षों से नहीं बनी पुलिस चौकी

– कोशिशों के बावजूद नहीं हो पायी है चौसा के कलासन में पुलिस चौकी की स्थापना उदाकिशुनगंज. कभी नक्सलवाद से पूरी तरह प्रभावित रहे चौसा प्रखंड के कलासन बाजार के लोग पुलिस चौकी की स्थापना की प्रतीक्षा 27 वर्षों से कर रहे हैं. स्थापना की काफी कोशिश के बाद इससे संबंधी संचिका पिछले 13 साल […]

– कोशिशों के बावजूद नहीं हो पायी है चौसा के कलासन में पुलिस चौकी की स्थापना उदाकिशुनगंज. कभी नक्सलवाद से पूरी तरह प्रभावित रहे चौसा प्रखंड के कलासन बाजार के लोग पुलिस चौकी की स्थापना की प्रतीक्षा 27 वर्षों से कर रहे हैं. स्थापना की काफी कोशिश के बाद इससे संबंधी संचिका पिछले 13 साल से वित्त विभाग कार्यालय में धूल फांक रही है. जानकारी के अनुसार सीमावर्ती क्षेत्र हो ने के कारण पुलिस विभाग ने कलासन बाजार में अस्थायी आरक्षी बलों की नियुक्ति की थी. 1984 में नक्सली एरिया कमांडर अशोक शर्मा उर्फ गोनर शर्मा के नेतृत्व में नक्सलियों ने आरक्षी कैंप पर हमला कर छह राइफल लूट लिये थे. इस घटना के बाद तत्कालीन एसपी ने अस्थायी कैंप से जवानों को वापस बुला लिया था. इसके बाद क्षेत्र में कई अप्रिय घटनाओं को अंजाम दिया गया तथा कई की जानें गयी. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कलासन में पुलिस चौकी की मांग भी की, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया है. इस मामले में जदयू के वरिष्ठ नेता प्रो नवलकिशोर जायसवाल, पूर्व मुखिया विनोद यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज मंडल, समाजसेवी मनोज यादव, जिला पार्षद किरण देवी ने एसपी वरूण कुमार सिन्हा ने जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें