रोसड़ा. बिहार कुम्हार समन्वय समिति के तत्वावधान में रविवार को संत कबीर मुसाय नायक महिला कॉलेज के सभागार में कुम्हार जाति का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन हुआ. इसकी अध्यक्षता प्रो. हरिश्चंद्र पंडित ने की. सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला सचिव प्रमोद कुमार पंडित ने बताया कि प्रत्येक परिवार, प्रत्येक गांव के कुम्हार जाति को संगठित करने की आवश्यकता है. इस समाज को शिक्षित होने पर बल दिया. ताकि चलाये जा रहे अभियान सफल हो सके. उन्होंने आगामी 15 मार्च को समस्तीपुर कॉलेज पर आयोजित जिला सम्मेलन को सफल बनाने की मांग की. सम्मेलन में प्रखंड स्तरीय कार्यकारिणी का भी गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष प्रो. हरिश्चंद्र पंडित, उपाध्यक्ष मंचन पंडित, सचिव राजेश्वर पंडित, उपसचिव सत्य नारायण पंडित, कोषाध्यक्ष रामजी पंडित, उप कोषाध्यक्ष मनोज पंडित, संगठन मंत्री सहदेव पंडित, उप संगठन मंत्री राम विलास पंडित, युवा अध्यक्ष कृष्ण कुमार पंडित, युवा सचिव शंकर पंडित, युवा संगठन मंत्री जुगेश्वर पंडित, महिला अध्यक्ष अनिता देवी, महिला उपाध्यक्ष रंजू देवी, महिला सचिव सरिता देवी व महिला उप सचिव बेबी देवी को बनाया गया. कार्यक्रम को लक्ष्मी नारायण पंडित, विनोद पंडित, विद्यानंद पंडित, सुरेश पंडित, शशि पंडित आदि ने भी संबोधित किया. संचालन राजेश कुमार पंडित ने किया.
Advertisement
संगठित करने की आवश्यकता : पंडित
रोसड़ा. बिहार कुम्हार समन्वय समिति के तत्वावधान में रविवार को संत कबीर मुसाय नायक महिला कॉलेज के सभागार में कुम्हार जाति का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन हुआ. इसकी अध्यक्षता प्रो. हरिश्चंद्र पंडित ने की. सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला सचिव प्रमोद कुमार पंडित ने बताया कि प्रत्येक परिवार, प्रत्येक गांव के कुम्हार जाति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement