थोड़ा सा खून गिरा था. लगता है कि शाम को ही उसे मारा गया था. फिलहाल पुलिस मामले को संपत्ति विवाद से जोड़ कर देख रही है. घर में किसी भी तरह की लूटपाट के सबूत नहीं मिले हैं. लेकिन शव को देख कर ऐसा लगता है कि महिला ने जिंदगी के लिए काफी संघर्ष किया था.
Advertisement
हाथ बंधे थे, मुंह पर टेप सटा था, अर्धनग्न थी, भूदा में महिला की हत्या
धनबाद: धनसार थानांतर्गत जीएन कॉलेज के पीछे भूदा बस्ती में नाहिदा कौशर नामक महिला (45) की हत्या कर दी गयी. वह यहां अकेली रहती थी. पति का नाम विलसन सोय बताया जाता है. घटना की खबर मिलते ही रात नौ बजे पुलिस पहुंची. महिला का दोनों हाथ बंधा था. मुंह पर निको प्लास्ट सटा था. […]
धनबाद: धनसार थानांतर्गत जीएन कॉलेज के पीछे भूदा बस्ती में नाहिदा कौशर नामक महिला (45) की हत्या कर दी गयी. वह यहां अकेली रहती थी. पति का नाम विलसन सोय बताया जाता है. घटना की खबर मिलते ही रात नौ बजे पुलिस पहुंची. महिला का दोनों हाथ बंधा था. मुंह पर निको प्लास्ट सटा था.
घर बेचने के फिराक में थी नाहिदा : पास-पड़ोस के लोगों ने बताया कि महिला अपना घर बेचने के फिराक में थी. पिछले कई महीनों से ग्राहक ढूंढ़ रही थी. 15 लाख में कई लोगों से बात भी हुई लेकिन कोई घर लेने को तैयार नहीं हुआ. उसके घर में एक भी सामान नहीं था. मृतका सभी धर्मो का आदर करती थी. देवताओं की प्रतिमा और विभिन्न धर्मो के ग्रंथ उसके पूजा घर में थे.
बेटा हो गया है लापता
मृतका एलआइसी एजेंट थी. घर पर अकेली रहती थी. दो बेटी की शादी ओड़िशा में कर दी है. जबकि इकलौता बेटा श्रवण सोय डेढ़ साल पहले उत्तर प्रदेश की रायबरेली से गायब हो गया है. शुक्रवार की दोपहर दो बजे के आस-पास वह बाजार गयी और सामान लेकर घर लौटी. उसके बाद मुहल्ले के लोगों ने उसे नहीं देखा. दो गुलगुलिया बच्ची उसके घर प्रतिदिन शाम को आती थी और वहीं सोती थी. दोनों ने बाहर से दरवाजा खटखटाया तो वह नहीं आयी. खुला दरवाजा देख दोनों बच्ची अंदर चली गयी. शव देख दोनों घबरायी हुई बाहर निकली और वहां के लोगों को मामले की जानकारी दी. लोगों ने स्थानीय पार्षद मदन महतो को सूचना दी. पार्षद ने पुलिस को सूचना दी.
परिचित का हाथ, दुष्कर्म का शक
घटना के पीछे नाहिदा के किसी परिचित का हाथ प्रतीत होता है. घर में तीन कुरसी आस-पास रखी थी. नीचे चाय के खाली कप थे. ऐसा प्रतीत होता है महिला और दो अन्य ने चाय पी. सोस भी प्लेट में बचा था. यानी कुछ खाया भी. घटना के समय महिला लेगिस व टॉप पहनी हुई थी. साड़ी दूसरे कमरे में फेंकी हुई थी. समझा जाता है कि महिला को गला दबा कर मारा गया. महिला अर्धनग्न थी. पुलिस को शक है कि दुष्कर्म के बाद हत्या की गयी है. लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला संपत्ति विवाद का लगता है. रविवार को पोस्टमार्टम होने के बाद कई बातें साफ हो जायेगी.
अमित कुमार, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement