11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजरंग दल ने किया वेलेंटाइन डे का विरोध

फोटो सुभाष के फोल्डर में -रैली निकाल कर किया पिकनिक स्पॉट का भ्रमण-प्रेमी जोड़ों से पाश्चात्य संस्कृति से दूर रहने की सलाहसंवाददाता, देवघर14 फरवरी वेलेंटाइन डे का बजरंग दल ने विरोध किया. इस अवसर पर दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने रैली की आकृति में निकल कर शहर के नंदन पहाड़, त्रिकुट पर्वत, तपोवन, जालान पार्क, […]

फोटो सुभाष के फोल्डर में -रैली निकाल कर किया पिकनिक स्पॉट का भ्रमण-प्रेमी जोड़ों से पाश्चात्य संस्कृति से दूर रहने की सलाहसंवाददाता, देवघर14 फरवरी वेलेंटाइन डे का बजरंग दल ने विरोध किया. इस अवसर पर दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने रैली की आकृति में निकल कर शहर के नंदन पहाड़, त्रिकुट पर्वत, तपोवन, जालान पार्क, नौ लक्खा, सेंट्रल प्लाजा, होटल एंड रेस्टूरेंट (होटल राज, होटल रिलेक्स, फन स्ट्रीट सहित अन्य) आदि जगहों का भ्रमण किया. इस दौरान प्रेमी जोड़ों को पाश्चात्य संस्कृति से दूर रहने की सलाह दी. कई जगहों में आपत्ति जनक स्थिति में पाये गये प्रेमी जोड़ों को डांट पिलायी. इस संबंध में जिला सह संयोजक अभिषेक मिश्रा ने कहा कि बजरंग दल अपनी सभ्यता व संस्कृति को बचाने के लिए कृत संकल्पित है. वह समाज में फैले अपसंस्कृति को दूर करते हुए आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने में विश्वास करती है. इसी कड़ी में दल के कार्यकर्ता सार्वजनिक स्थल में जाकर लोगों से वेलेंटाइन डे नहीं मनाने का आग्रह किया. इसे सफल बनाने में पन्ना सिंह, प्रशांत कुमार, विवेक तिवारी, राजेश कसेरा, राजा राम सिंह, उत्तम शाही, करण सिंह, मोनू कुमार, विकास कुमार, चंदन झा, कुलदीप कुमार, अजय जजवाड़े, नयन राय, सरजू कुमार, चंदन बलियासे, ललन सिंह, सूरज झा, सौरभ कुमार, टिंकू कुमार, उत्तम दुबे आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें