कुढ़नी. एसीटी कंप्यूटर इंस्टीच्यूट सेंटर सकरी सरैया में शनिवार को छात्र-छात्राओं के बीच डीसीए का प्रमाण पत्र वितरित किया गया. मौके पर लोजपा प्रखंड अध्यक्ष महेश राय, संचालक सुजीत कुमार, नीरज यादव, संजय पासवान आदि मौजूद थे.ग्रामसभा में 13 पंचायतों के लिए इंदिरा आवास का चयनकुढ़नी. प्रखंड के 13 पंचायतों में इंदिरा आवास के चयन को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान 2015-16 के लाभुकों का चयन किया गया. कुढ़नी से विवाहिता लापता , प्राथमिकी कुढ़नी. थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बसंत गांव से 10 फरवरी को अपने मायके चंद्रहट्टी जाने के लिए निकली महिला के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में महिला के भाई अर्जुन साह ने कुढ़नी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अपहरण किये जाने की आशंका जतायी है. प्राथमिकी में अर्जुन साह ने बताया है कि 14 वर्ष पूर्व उसकी बहन किरण देवी की शादी अरु ण साह के साथ हुई थी. 10 फरवरी की शाम साढे़ पांच बजे किरण देवी के पति ने अपने साला को मोबाइल पर जानकारी दी कि किरण घर नहीं पहुंची है. उसका मोबाइल भी गायब है. दुबियाही को हरा तुरकी की टीम ने जीता फाइनल मैचकुढ़नी. दुबियाही में टी 20 कप का फाइनल मैच तुरकी व दुबियाही के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए तुरकी की टीम ने 106 रन का लक्ष्य खड़ा किया. जवाब में उतरी दुबियाही की टीम 107 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. विजेता उपविजेता टीम को बीस सूत्री अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार अबोध ने कप प्रदान किया. मौके पर रालोसपा नेता अशोक राय, रमेश सिंह, पप्पू सिंह आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण
कुढ़नी. एसीटी कंप्यूटर इंस्टीच्यूट सेंटर सकरी सरैया में शनिवार को छात्र-छात्राओं के बीच डीसीए का प्रमाण पत्र वितरित किया गया. मौके पर लोजपा प्रखंड अध्यक्ष महेश राय, संचालक सुजीत कुमार, नीरज यादव, संजय पासवान आदि मौजूद थे.ग्रामसभा में 13 पंचायतों के लिए इंदिरा आवास का चयनकुढ़नी. प्रखंड के 13 पंचायतों में इंदिरा आवास के चयन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement