19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन, मोर्टार दागे

जम्मू, इस्लामाबाद: भारत और पाकिस्तान ने आज सीमावर्ती इलाके में संघर्षविराम उल्लंघन के आरोप-प्रत्यारोप लगाए.बीएसएफ के पीआरओ एस. यादव ने कहा कि जिले के आर एस पुरा अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा से लगे नोवापिंड सीमावर्ती इलाके में पाकिस्तानी रेंजरों ने दो से तीन मोर्टार दागे. उन्होंने कहा कि मोर्टार के गोले सूनसान इलाके में फटे और […]

जम्मू, इस्लामाबाद: भारत और पाकिस्तान ने आज सीमावर्ती इलाके में संघर्षविराम उल्लंघन के आरोप-प्रत्यारोप लगाए.बीएसएफ के पीआरओ एस. यादव ने कहा कि जिले के आर एस पुरा अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा से लगे नोवापिंड सीमावर्ती इलाके में पाकिस्तानी रेंजरों ने दो से तीन मोर्टार दागे.

उन्होंने कहा कि मोर्टार के गोले सूनसान इलाके में फटे और कोई भी जख्मी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि बीएसएफ ने इस पर जवाबी कार्रवाई नहीं की.इस बीच पाकिस्तान की सेना ने आज दावा किया कि नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सैनिकों की कथित गोलीबारी में 60 वर्षीय एक नागरिक की मौत हो गई.

पाकिस्तानी सेना ने बयान जारी कर कहा कि 60 वर्षीय मुहम्मद असलम आज दोपहर रावलकोट सेक्टर के पोलास गांव में मारे गए.बयान में कहा गया, ह्यह्यनियंत्रण रेखा से 100 से 150 मीटर अंदर घास एवं लकडियां काटते वक्त उनके पेट में तीन गोलियां लगीं.

पाकिस्तान के विदेश विभाग ने बयान जारी कर बताया कि नागरिक की मौत पर पाकिस्तान ने कूटनीतिक चैनल के माध्यम से भारत से अपना विरोध जताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें