फोटो-11कैप्सन- बंद पड़ी उर्वरक दुकानत्रिवेणीगंज. प्रमंडलीय उर्वरक व्यवसायी संघ के आह्वान पर प्रखंड क्षेत्र के खाद व्यवसायियों ने शनिवार को अपनी दुकानें बंद रखीं. दुकानदारों ने मुरलीगंज में बुधवार को दिनदहाड़े खाद दुकान से हुई लूट की निंदा करते हुए कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रति प्रशासन उदासीन बना हुआ है. दुकानदारों ने अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ ही लूटे गये सामान की बरामदगी की मांग की है. साथ ही उर्वरक व्यवसायियों को प्रशासन की ओर से सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की गयी है. प्रतापगंज प्रतिनिधि अनुसार, संघ के आह्वान पर प्रखंड क्षेत्र के उर्वरक विक्रेताओं ने अपनी दुकानें बंद रखीं. संघ के संयोजक विमल कुमार ने बताया कि प्रशासन की लचर व्यवस्था के कारण उर्वरक विक्रेताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मांग के अनुरूप खाद की आपूर्ति नहीं होने तथा असामाजिक तत्वों की दखलंदाजी के कारण दुकानदारों के साथ अक्सर दुर्व्यवहार किया जाता है. खाद विक्रेता भीम प्रधान, रामदेव भगत, बबलू मंडल, संजय कुमार आदि ने अपराधियों की गिरफ्तारी तथा विक्रेताओं को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है. व्यवसायियों ने कहा कि मांगें शीघ्र पूरी नहीं हुई तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.
BREAKING NEWS
मांगों के समर्थन में बंद रहीं उर्वरक दुकानें
फोटो-11कैप्सन- बंद पड़ी उर्वरक दुकानत्रिवेणीगंज. प्रमंडलीय उर्वरक व्यवसायी संघ के आह्वान पर प्रखंड क्षेत्र के खाद व्यवसायियों ने शनिवार को अपनी दुकानें बंद रखीं. दुकानदारों ने मुरलीगंज में बुधवार को दिनदहाड़े खाद दुकान से हुई लूट की निंदा करते हुए कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रति प्रशासन उदासीन बना हुआ है. दुकानदारों ने अपराधियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement