धान खरीद में तेजी लाये सरकार, बिचौलियों पर हो कठोर कार्रवाई संवाददाता, पटना किसानों से धान खरीद की सुस्त गति के कारण बिचौलिये हाबी हो गये हैं. क्षुब्ध किसान धान की गठिया जलाने को मजबूर हो गये हैं और अफसरों को बंधक बना रहे हैं. यह किसानों के जीवन-मरण का सवाल है. भाजपा प्रवक्ता सह-विधायक संजय टाइगर ने शनिवार को कहा कि धान अधि प्राप्ति के लिए सरकार द्वारा जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसके अनुपात में बहुत कम धान की खरीद हुई है. 20 लाख मीटरिक टन के विरुद्ध अब-तक डेढ़ लाख मीटरिक टन धान की ही खरीद हो पायी है. क्रय केंद्रों की घोर कमी है सो अलग. प्रशासन की सुस्ती से किसान परेशान हैं. जहां एक ओर धान में अत्यधिक नमी के नाम पर किसानों से खरीद के नाम पर आनाकानी की जा रही है, दूसरी ओर बिचौलिये काफी सक्रिय हो गये हैं. सरकार से उन्होंने धान की खरीद में तेजी लाने और बिचौलियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.
BREAKING NEWS
धान खरीद में बिचौलिये हाबी, किसान परेशान : संजय टाइगर
धान खरीद में तेजी लाये सरकार, बिचौलियों पर हो कठोर कार्रवाई संवाददाता, पटना किसानों से धान खरीद की सुस्त गति के कारण बिचौलिये हाबी हो गये हैं. क्षुब्ध किसान धान की गठिया जलाने को मजबूर हो गये हैं और अफसरों को बंधक बना रहे हैं. यह किसानों के जीवन-मरण का सवाल है. भाजपा प्रवक्ता सह-विधायक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement