12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलआइसी अभिकर्ताओं का चरणबद्ध आंदोलन शुरू

पांच सूत्री मांगों के समर्थन में एलआइसी अभिकर्ताओं ने मनाया विश्राम दिवस -फोटो:7-एलआइसी कार्यालय परिसर में धरना पर बैठे अभिकर्ता प्रतिनिधि, अररिया लियाफी के आह्वान पर शनिवार को भारतीय जीवन बीमा के अभिकर्ताओं ने चरणबद्ध आंदोलन के प्रथम चरण में कार्यालय परिसर में अभिकर्ता विश्राम दिवस मनाया. कार्यक्रम का नेतृत्व अभिकर्ता संघ के जिलाध्यक्ष सत्य […]

पांच सूत्री मांगों के समर्थन में एलआइसी अभिकर्ताओं ने मनाया विश्राम दिवस -फोटो:7-एलआइसी कार्यालय परिसर में धरना पर बैठे अभिकर्ता प्रतिनिधि, अररिया लियाफी के आह्वान पर शनिवार को भारतीय जीवन बीमा के अभिकर्ताओं ने चरणबद्ध आंदोलन के प्रथम चरण में कार्यालय परिसर में अभिकर्ता विश्राम दिवस मनाया. कार्यक्रम का नेतृत्व अभिकर्ता संघ के जिलाध्यक्ष सत्य नारायण भारती व सचिव भरत प्रसाद गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया. बताया गया कि 16 जनवरी से 31 मार्च 2015 तक चलने वाले चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत हो गयी है. मांगों के समर्थन में अभिकर्ता प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री, भारत सरकार, एलआइसी के अध्यक्ष को पत्र भेज चुके हैं. पांच सूत्री मांगों में बीमा अधिनियम 1938 की धारा 44 को पूर्व की तरह रखने, प्रीमियम पर सेवा कर हटाने, पॉलिसी की परिपक्वता पर देय राशि में आयकर की कटौती बंद करने, बोनस में वृद्धि, अभिकर्ता के हितों में अभिकर्ता अधिनियम 1972 में परिवर्तन करने सहित अन्य मांग शामिल है. मौके पर अभिकर्ता संजय कुमार यादव, जकी अख्तर अंसारी, चंद्र नाथ झा, चंद्र प्रकाश सिंह, जगरनाथ झा, परमेश्वर सिंह, अंजनी कुमार, राजीव राय, प्रणव राय, मो खुर्शीद आलम, रंजीत कुमार सिंह, वीरेंद्र गुप्ता, दिलीप दास, निर्मल कुमार दास, मनोज मंडल, रिंकू यादव, देव निरंजन कुसवाहा, जयकांत चौधरी, गणेश अग्रवाल, कपिल झा, ललिता झा, जनार्दन साह, दिलीप कुमार सहित सैकड़ों अभिकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें