फोटो 6 (धरना में भाग लेते अभिकर्ता संघ सदस्य)जमुई . भारतीय जीवन बीमा निगम अभिकर्ता संघ (लियाफी ) के निर्देशानुसार शनिवार को जीवन बीमा अभिकर्ता संघ के सदस्यों ने अपने तीन सूत्री मांगों को लेकर सुधीर सिन्हा की अध्यक्षता में कार्यालय के समक्ष धरना दिया. मौके पर उपस्थित अभिकर्ता संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि विगत 31 जनवरी को भी संघ के सदस्य अपनी इन्हीं मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे. लेकिन प्रबंधन द्वारा हमारी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं की गयी. उन्होंने कहा कि बीमा धारक के बोनस में वृद्धि किया जाय और भारतीय जीवन बीमा निगम की पॉलिसी में सेवा कर को हटाया जाय. साथ ही कहा कि बीमा अनुच्छेद अधिनियम 44 को पुन: स्थापित किया जाय, नये बीमा विधेयक में दर्ज अभिकर्ता विरोधी तमाम प्रावधानों को समाप्त किया जाय. इस अवसर पर सचिव बलबीर प्रसाद, बलराम कुमार निराला, रमेश तांती, कौशल किशोर वर्णवाल, रविंद्र कुमार झा, राजीव कुमार, मिथिलेश कुमार दूबे, राकेश कुमार, पंकज किशोर प्रसाद, चंद्रशेखर कुमार, राज कुमार साव, निरंजन कुमार सिंह, मो.शकील अहमद खान, नंदन कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
अभिकर्ता संघ के सदस्यों ने दिया धरना
फोटो 6 (धरना में भाग लेते अभिकर्ता संघ सदस्य)जमुई . भारतीय जीवन बीमा निगम अभिकर्ता संघ (लियाफी ) के निर्देशानुसार शनिवार को जीवन बीमा अभिकर्ता संघ के सदस्यों ने अपने तीन सूत्री मांगों को लेकर सुधीर सिन्हा की अध्यक्षता में कार्यालय के समक्ष धरना दिया. मौके पर उपस्थित अभिकर्ता संघ के सदस्यों को संबोधित करते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement