पल्स पोलियो अभियान 22 से 26 फरवरी तक फोटो, नं.- 4 (बैठक में भाग लेते चिकित्सक व अन्य ) प्रतिनिधिश्, जमुई जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में आगामी 22 फरवरी से प्रारंभ होने वाले पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर बैठक हुई.बैठक में उपस्थित सभी स्वास्थ्य कर्मियों, प्रखंड विकास पदाधिकारी व सीडीपीओ को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री तिवारी ने कहा कि आगामी 22 से 26 फरवरी तक पूरे जिले में पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान कठिन पहंुच वाले क्षेत्र, पहाड़ी क्षेत्र, जंगल के किनारे, ईंट भट्ठा के आस-पास रहने वाले व सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों पर विशेष ध्यान देना है. उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान एक भी बच्चा छूटने न पायें, इसका भी ख्याल रखें. डीएम श्री तिवारी ने बताया कि अभियान के दौरान आंगनबाड़ी सेविका, एएनएम व स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी. दल के सदस्यों द्वारा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, चौक -चौराहे, बैंक परिसर या उसके आस-पास समेत विभिन्न स्थलों पर भी बच्चों को दवा पिलायी जायेगी. प्रत्येक दल में दो से तीन सदस्यों को लगाया है. जबकि उन पर निगरानी के लिए पर्याप्त संख्या में पर्यवेक्षक को भी लगाया गया है. इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. रामप्रताप सिंह, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा. शुचि प्रसाद सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. अंजनी कुमार सिन्हा, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डा. सैयद नौशाद अहमद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु नारायण लाल, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी मुकेश कुमार के अलावे सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी व बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मौजूद थी.
BREAKING NEWS
पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर बैठक
पल्स पोलियो अभियान 22 से 26 फरवरी तक फोटो, नं.- 4 (बैठक में भाग लेते चिकित्सक व अन्य ) प्रतिनिधिश्, जमुई जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में आगामी 22 फरवरी से प्रारंभ होने वाले पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर बैठक हुई.बैठक में उपस्थित सभी स्वास्थ्य कर्मियों, प्रखंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement