नयी दिल्ली :कांग्रेस के पूर्व विधायक जयकिशन विधानसभा में मिली करारी हार के विवादों में छाए हुए हैं. जयकिशन विधानसभा में मिली करारी शिकस्त के कारण विवादों में नहीं है, बल्कि उन पर अपने ही स्कूल के बच्चों को पीटने और अभिभावकों के साथ बदसलूकी का आरोप लगा है. पूर्व विधायक सुल्तानपुरी के कृष्ण विहार में आरडी पब्लिक स्कूल चलाते हैं.
Advertisement
कांग्रेस के पूर्व विधायक जयकिशन गिरफ्तार, बच्चों के साथ मारपीट का आरोप
नयी दिल्ली :कांग्रेस के पूर्व विधायक जयकिशन विधानसभा में मिली करारी हार के विवादों में छाए हुए हैं. जयकिशन विधानसभा में मिली करारी शिकस्त के कारण विवादों में नहीं है, बल्कि उन पर अपने ही स्कूल के बच्चों को पीटने और अभिभावकों के साथ बदसलूकी का आरोप लगा है. पूर्व विधायक सुल्तानपुरी के कृष्ण विहार […]
सुल्तानपुरी के पूर्व कांग्रेस विधायक पर लगे इन आरोपों के बाद पुलिस ने उन्हें कल हिरासत में ले लिया. सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने जयकिशन समेत स्कूल के अन्य लोगों के खिलाफ भी मारपीट और धमकी देने के साथ अवैध तरीके से बंधक बनाने का मामला दर्ज किया है.
.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक जयकिशन के स्कूल से कुछ बच्चों का चयन टीवी शो इंडिया गॉट टैलेंट के लिए किया गया. शो में आगे जाने के लिए बच्चों को ऑडिशन के लिए हैदाराबाद बुलाया गया लेकिन स्कूल ने बच्चों को हैदराबाद जाने पर रोक लगा दी. इस रोक के बावजूद भी बच्चों के अभिभावक उन्हें लेकर हैदराबाद चले गये. बच्चों के साथ स्कूल के संगीत शिक्षक भी गए थे.
जब बच्चे और शिक्षक वहां से लौटकर शुक्रवार को बच्चे स्कूल आए तो पूर्व विधायक ने एतराज जताया और स्कूल के अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर बच्चों की पिटाई कर दी और अभिभावकों को धमकाते हुए महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार भी किया. इस पूरी घटना के बाद स्कूल में हंगामा खड़ा हो गया और अभिभावकों ने पूर्व विधायक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. गौरतलब है कि जयकिशन सुल्तानपुरी से चार बार विधायक रह चुके हैं, लेकिन इस बार के दिल्ली विस चुनाव में उन्हें आप के हाथों करारी शिकस्त खानी पड़ी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement