Advertisement
एक की मौत, दस घायल
सिलम घाटी के समीप ट्रक व टेंपो में टक्कर शादी समारोह से मांझाटोली लौट रहे थे लोग घायलों में चार को रांची रेफर किया गया रायडीह : रायडीह थाना के सिलम घाटी में गुरुवार की रात साढ़े आठ बजे ट्रक व टेंपो की टक्कर में छतरपुर गांव के मुरारी प्रसाद की बेटी ममता कुमारी (17) […]
सिलम घाटी के समीप ट्रक व टेंपो में टक्कर
शादी समारोह से मांझाटोली लौट रहे थे लोग
घायलों में चार को रांची रेफर किया गया
रायडीह : रायडीह थाना के सिलम घाटी में गुरुवार की रात साढ़े आठ बजे ट्रक व टेंपो की टक्कर में छतरपुर गांव के मुरारी प्रसाद की बेटी ममता कुमारी (17) की मौत हो गयी. मृतका जय किसान उवि मांझाटोली की इंटर की छात्र थी.
वहीं हादसे में दस लोग घायल हैं. इनमें नेहा कुमारी(16), दिव्या कुमारी (8), मीना देवी(24), अनिता देवी (40), आशा देवी (25), शांता देवी (60), पदम सुरेश अग्रवाल (60), बबलू लाल (30), सुरेश लाल (60) व वृज नंदन प्रसाद (70) है. इसमें चार घायल पदम, बबलू, सुरेश व वृजनंद को रिम्स रांची रेफर कर दिया.
बताया जाता है कि सभी लोग सुरेश श्रीवास्तव की पुत्री की शादी समारोह में शामिल होने के लिए शाम को गुमला आये थे. शादी समारोह में शामिल होने के बाद रात आठ बजे टेंपो से वापस मांझाटोली अपने घर जा रहे थे. तभी सामने से तेजी से आ रही ट्रक (नंबर एमएच20 डीटी337) ने टक्कर मार दी. जिससे टेंपो दूर खेत में जा पलटा. टक्कर मारने के बाद ट्रक भी बीच सड़क पर पलट गयी. हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के क्रम में ममता की मौत हो गयी. जबकि घायलों का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement