21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इराक में अमेरिकी बलों के शिविर के समीप स्थित शहर पर IS का कब्जा

वाशिंगटन : अमेरिकी सेना ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट के जिहादियों ने पश्चिमी इराक के शहर अल-बगदादी पर कब्जा कर लिया है जो कि उस एयर बेस से बेहद करीब है जहां अमेरिकी बल इराकी बलों को प्रशिक्षण दे रहे हैं. अल-बगदादी शहर पर आईएस के कब्जे को हालांकि अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय […]

वाशिंगटन : अमेरिकी सेना ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट के जिहादियों ने पश्चिमी इराक के शहर अल-बगदादी पर कब्जा कर लिया है जो कि उस एयर बेस से बेहद करीब है जहां अमेरिकी बल इराकी बलों को प्रशिक्षण दे रहे हैं. अल-बगदादी शहर पर आईएस के कब्जे को हालांकि अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने तवज्जो न देते हुए कहा कि यह मामूली झटका है. समीपवर्ती अल-असद एयर बेस पर आईएस के चरमपंथियों ने आत्मघाती हमलों सहित कई हमले किए जो नाकाम रहे.

लेकिन अल-बगदादी पर उन्होंने नियंत्रण कर लिया. पेंटागन के प्रवक्ता रीयर एडमिरल जॉन किर्बी ने संवाददाता सम्मेलन में बताया ‘हमारा आकलन है कि फिलहाल अल-बगदादी पर उनका नियंत्रण है.’ उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कई दिनों से शहर आईएस के नियंत्रण में है. अनबार प्रांत में स्थित अल-बगदादी शहर असद एयर बेस से करीब आठ किमी दूर है जहां इराक सरकार के सैनिकों की सहायता के लिए करीब 300 अमेरिकी मरीन मौजूद हैं.

अधिकारियों ने बताया कि इराकी सैनिकों ने कल बेस पर आईएस गुट के हमले को नाकाम कर दिया. किर्बी ने बताया कि आईएस के 20 से 25 लडाकों ने यह हमला किया था जो नाकाम रहा. ज्यादातर लडाकों ने इराकी सेना की वर्दी पहनी थी. ऐसा लगता है कि हमलावरों ने बंदूकधारियों के आगे बढने के बाद कई आत्मघाती हमले करने की साजिश रची थी. लेकिन आत्मघाती हमलावरों ने जब खुद को उडाया तो उनके सभी उग्रवादी मारे गए.

अधिकारियों ने बताया कि अमेरिकी टोही विमान ने आईएस के चरमपंथियों का पता लगा कर इराकी सैन्य बलों की मदद की और वहां अपाचे हेलीकॉप्टर भेजे गए. उन्होंने बताया कि अमेरिका नीत गठबंधन के विमान ने बीते 24 घंटे में इलाके में पांच हवाई हमले किए. यह हमले असद बेस से करीब 15 किमी दूर किए गए लेकिन असद बेस में आईएस के उग्रवादियों के साथ हुए संघर्ष से इसका कोई संबंध नहीं था. पेंटागन के प्रवक्ता रीयर एडमिरल जॉन किर्बी ने बताया ‘उन्हें खदेडने में कोई भी विमान शामिल नहीं था. यह काम इराकी सुरक्षा बलों ने खुद ही किया.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें