9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 तक जमा करने का नोटिस

सैरातों की बंदोबस्ती की राशि भी नहीं दी गयी नगर पर्षद को मेदिनीनगर : इन दिनों नगर पर्षद आर्थिक संकट से जूझ रहा है. पैसा के अभाव में पिछले दिसंबर माह से कर्मियों के वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है. इधर सरकारी व गैर सरकारी भवनों का होल्डिंग टैक्स तथा दुकान का किराया का […]

सैरातों की बंदोबस्ती की राशि भी नहीं दी गयी नगर पर्षद को
मेदिनीनगर : इन दिनों नगर पर्षद आर्थिक संकट से जूझ रहा है. पैसा के अभाव में पिछले दिसंबर माह से कर्मियों के वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है. इधर सरकारी व गैर सरकारी भवनों का होल्डिंग टैक्स तथा दुकान का किराया का करोड़ों रुपया बकाया है. नगर पर्षद के अधीन जो सैरात हैं, उसकी बंदोबस्ती की राशि भी नहीं मिल पा रही है. जिन ठेकेदार के नाम सैरातों की बंदोबस्ती की गयी है, उन्हें नगर पर्षद द्वारा कई बार नोटिस जारी किया गया है. फिर भी ठेकेदार राशि जमा नहीं कर रहे हैं.
नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कु मार भारती ने वैसे ठेकेदार के नाम नोटिस जारी किया है, जो अभी तक सैरातों की बंदोबस्ती का राशि जमा नहीं किये हैं. 18 फरवरी तक नगर पर्षद कार्यालय में राशि जमा करने का निर्देश दिया गया है. निर्धारित तिथि के अंदर राशि जमा नहीं करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गयी है. वर्ष 2012-13 में बीर बहादुर सिंह के नाम 79 हजार, 200 रुपये गांधी मैदान सब्जी बाजार तथा 89 हजार रुपये में रेडमा स्टैंड की बंदोबस्ती की गयी थी.
बीर बहादुर सिंह द्वारा अभी तक राशि जमा नहीं की गयी है, इसी तरह रेडमा सब्जी बाजार के ठेकेदार अनुप कुमार सिंह के पास 38 हजार रुपये बाकी है. 2013-14 में बड़ा तालाब के ठेकेदार सुनील कुमार के पास पांच लाख,12 हजार, गीता भवन पार्किग के ठेकेदार रंजन कुमार के पास 59 हजार, 325, बीफ स्टॉल के ठेकेदार रिंकु कुरैशी के पास 21 हजार, दीनदयाल रोड टैक्सी स्टैंड के ठेकेदार अतुल कुमार सिंह के पास 97 हजार, 991 रुपये बकाया है. 2014-15 में बड़ा तालाब की बंदोबस्ती पंकज कुमार के नाम की गयी थी. अभी तक तीन लाख, 37 हजार रुपये बकाया है.
बीफ स्टॉल का कैश कुरैशी के पास 45 हजार,सदिक चौक सब्जी बाजार संतोष कुमार के पास 43 हजार, 450, दीनदयाल रोड टैक्सी स्टैंड का विजयशंकर सिंह के पास एक लाख, 56 हजार, 440 रुपये तथा मंतोष कुमार गोस्वामी के पास रेडमा स्टैंड का एक लाख, 18 हजार,900 तथा टाउन हॉल के पीछे पार्किग का 28 हजार, 500 रुपया बकाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें