दुष्कर्म के बाद आरोपी ने लड़की से कहा कि इसकी सूचना अगर पुलिस या परिजन को दिया तो तुम्हारे परिजन को मार देंगे. लड़की व उसके परिजन इस घटना के बाद से इतने खौफजदा हो गये कि उनकी हिम्मत पुलिस तक जाने की नही थी़ काफी सोच विचार कर लड़की व उनके पिता ने पुलिस को आपबीती बतायी. पुलिस ने आरोपित लड़के के पिता को बुला कर भी मामले की छानबीन आरंभ कर दिया है जबकि आरोपित जवान अपने घर से फरार है.
आरोपी के पिता भी सेवानिवृत्त सिपाही हैं. इस बाबत थाना प्रभारी पंकज कुमार पासवान ने बताया कि मामले की जानकारी मीडिया कर्मियों के द्वारा मिली है. इसके बाद से पुलिस छानबीन में लगी हुई है और हर हाल में दोषी को सजा दिलाने का काम पुलिस करेगी चाहे वह कोई भी हो़.