दर्ज मामले में पंडित बीएन झा पथ निवासी पिता-पुत्र सुधीर कुमार झा व उनके पुत्र कुंदन को आरोपित बनाया गया है. मामले में जिक्र है कि उनलोगों के पुरखों की जमीन झौसागढ़ी मौजा चकसराजोर में है. इस जमीन से संबंधित बंटवारा वाद संख्या 119/2014 न्यायालय में विकास झा बनाम सुधीर झा चल रहा है. आरोपितों द्वारा गैरकानूनी ढ़ंग से उक्त जमीन पर दीवार निर्माण कराया जा रहा था, जहां विकास अपने भांजे सोनू के साथ मना करने गया. आरोपितों ने विकास का मोबाइल व उसके भांजे के गले से सोने की चेन छिनतई कर ली तथा ईंट-पत्थर से मारपीट कर गला दबा दिया.
हल्ला सुन कर पिता, मां, पत्नी व बेटा ने आकर मना किया तो उनलोगों के साथ भी मारपीट की गयी. राजेश ने पत्नी के गले से 17 हजार कीमत के सोने की चेन छिनतई कर लिया. आरोपितों ने जाते-जाते यह धमकी दी कि थाना-पुलिस को सूचित करने पर जान मार देंगे. नगर पुलिस दोनों मामलों की पड़ताल में जुटी है. समाचार लिखे जाने तक किसी पक्ष के आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.