धनबाद: जिला में मैट्रिक के परीक्षार्थी घटे, जबकि इंटर परीक्षार्थियों की संख्या में वृद्धि हुई है. 2014 में 39181 परीक्षार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी, जबकि 2015 में 35,579 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. वहीं 2014 में 27365 परीक्षार्थियों ने इंटर की परीक्षा दी थी. इस वर्ष 29,494 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा 2015 को लेकर शुक्रवार को केंद्राधीक्षकों की बैठक न्यू टाउन हॉल में हुई. अध्यक्षता करते हुए एडीएम (विधि-व्यवस्था) बीपीएल दास ने केंद्राधीक्षकों को परीक्षा के दरम्यान जरूरी सतर्कता बरतने के साथ कई अन्य निर्देश दिये.
एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होंगी, जिसमें मैट्रिक दो एवं इंटर 10 मार्च तक चलेगी. मैट्रिक के लिए 89 एवं इंटर के लिए 73 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इन केंद्रों पर 15 फरवरी रात 12 बजे से परीक्षा की समाप्ति तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी. इस दरम्यान केंद्र के 500 गज की परिधि तक सभा, धरना, प्रदर्शन, पांच या अधिक लोगों के समूह में इकट्ठा होने, हरवे-हथियार के साथ चलने एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा. हालांकि शवयात्र, विवाह, अन्य कार्य से संबंधित रास्ते से जाने वाले लोगों एवं धार्मिक कार्यो पर यह प्रतिबंध लागू नहीं मना जायेगा. इस दौरान डीइओ धर्म देव राय ने भी परीक्षा संबंधी निर्देश दिये. मौके पर डिप्टी डीएसइ एमके पांडेय आदि मौजूद थे.
65,073 स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा
मैट्रिक में 35,579 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जबकि इंटर में 29,494 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इंटर के कला में 15,009, वाणिज्य में 7,417 एवं विज्ञान की परीक्षा में 7,068 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों में भी फेरबदल किया गया है. मैट्रिक की परीक्षा पहली पाली व इंटर की परीक्षा दूसरी पाली में होगी. पहली पाली सुबह 9:45 से एक बजे एवं दूसरी पाली दोपहर दो से 5:15 बजे तक होगी. परीक्षा में शुरुआत के 15 मिनट प्रश्नपत्र पढ़ने के होंगे. परीक्षा को लेकर प्रखंड के संबंधित बीडीओ को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के लिए परीक्षार्थियों समेत सभी को परिचय-पत्र रखना अनिवार्य रहेगा.