घटना के बाद सिटी एसपी (मध्य) चंदन कुमार कुशवाहा ने वहां कुछ सादे वेश में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया था. गुरुवार की दस बजे रात तक वहां गाड़ियां आती रहीं और फिर वहां से जाती रही. लेकिन बारह बजे रात के बाद भी दो गाड़ियां वहीं पड़ी रहीं. इस पर वहां तैनात पुलिसकर्मियों को शक हुआ और दोनों बाइकों को श्रीकृष्णापुरी थाने लाया गया. शुक्रवार की देर रात तक बाइक के कोई भी दावेदार नहीं पहुंचे. इधर इस हत्याकांड में बनाये गये तीन आरोपित गिरीश सिंह, गुड्डु व दुर्गेश शर्मा को भी तलाश रही है.
BREAKING NEWS
अपराधियों की मिली बाइक
पटना: बिरजू हत्याकांड के आरोपित संतोष की हत्या के मामले में पुलिस ने घटनास्थल से अपराधियों द्वारा छोड़ी गयी बाइक को बरामद किया है. बाइक राजकीय मध्य विद्यालय के समीप सड़क किनारे पड़े थे. दोनों ही गाड़ी का नंबर खुरचा हुआ है और हैंडिल लॉक भी नहीं है. घटना के बाद सिटी एसपी (मध्य) चंदन […]
पटना: बिरजू हत्याकांड के आरोपित संतोष की हत्या के मामले में पुलिस ने घटनास्थल से अपराधियों द्वारा छोड़ी गयी बाइक को बरामद किया है. बाइक राजकीय मध्य विद्यालय के समीप सड़क किनारे पड़े थे. दोनों ही गाड़ी का नंबर खुरचा हुआ है और हैंडिल लॉक भी नहीं है.
वहीं सीसीटीवी कैमरा के वीडियो फुटेज में तीन दर्जन संदिग्ध नजर आये हैं. सिटी एसपी (मध्य) चंदन कुमार ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement