7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईसाई स्कूल में तोड़फोड़ की निंदा की

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने दक्षिण दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक प्रसिद्ध ईसाई स्कूल में तोड़फोड़ की निंदा करते हुए कहा कि यह मायने नहीं रखता कि दिल्ली का स्कूल ईसाई, हिन्दु, मुसलमान या नास्तिक कौन चला रहा है क्योंकि इससे बच्चे प्रभावित हुए हैं. ओ ब्रायन ने […]

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने दक्षिण दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक प्रसिद्ध ईसाई स्कूल में तोड़फोड़ की निंदा करते हुए कहा कि यह मायने नहीं रखता कि दिल्ली का स्कूल ईसाई, हिन्दु, मुसलमान या नास्तिक कौन चला रहा है क्योंकि इससे बच्चे प्रभावित हुए हैं.
ओ ब्रायन ने ट्विटर पर लिखा कि दिल्ली में कैथोलिक नन द्वारा चलाए जा रहे होली चाइल्ड स्कूल पर हमला किया गया. तोड़फोड़ की गयी, कृपया शांति के बारे में सोचें. उन्होंने आगे लिखा कि दिल्ली के अधिकारियों से बात की. स्कूल में तोड़फोड़ करने से पहले सीसीटीवी सुरक्षा प्रणाली को नष्ट किया गया. ऐसा लगता है कि यह हमला सुनियोजित था.
प्रधानमंत्री द्वारा दिल्ली के पुलिस आयुक्त को बुलाने और इस तरह के हमलों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश के संबंध में तृणमूल सांसद ने कहा कि पिछले साल दिसंबर में दिल्ली में एक चर्च में आगजनी के बाद गठित की गयी एसआईटी जांच में क्या प्रगति हुई हमें उसे देखना चाहिए.
दिल्ली के दिलशाद गार्डन इलाके में स्थित सेंट सेबास्टियंस चर्च में आगजनी को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग द्वारा गठित की गयी विशेष जांच दल की जांच की ओर इशारा करते हुए ओ’ब्रायन ने कहा कि वह निष्क्रिय अवस्था में है. राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के मुख्य सचेतक ने कहा कि ईसाई समुदाय गिरजाघरों पर बार बार हो रहे हमलों को लेकर चिंतित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें