सूचना मिलने पर बेऊर, गर्दनीबाग, जक्कनपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से गांव में घेराबंदी कर दी और आरोपित भगेड़न उर्फ भगेड़ु को पकड़ लिया. उसके पास से सरकारी पिस्टल भी बरामद कर ली गयी है. इसमें शामिल चार अन्य को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
Advertisement
दो जवानों को पीटा, पिस्टल छीनी, बाइक डाली गड्ढे में
पटना: बेऊर थाने के 70 फुट के समीप हुलूकपुर गांव में गश्ती करने गये क्यू मोबाइल के जवान प्रमोद व होमगार्ड चंद्र भूषण को पकड़ लिया और उनकी पिटाई करने के बाद सरकारी पिस्टल छीन ली. साथ ही उनकी बाइक को गड्ढे में डाल दिया. सूचना मिलने पर बेऊर, गर्दनीबाग, जक्कनपुर थाने की पुलिस ने […]
पटना: बेऊर थाने के 70 फुट के समीप हुलूकपुर गांव में गश्ती करने गये क्यू मोबाइल के जवान प्रमोद व होमगार्ड चंद्र भूषण को पकड़ लिया और उनकी पिटाई करने के बाद सरकारी पिस्टल छीन ली. साथ ही उनकी बाइक को गड्ढे में डाल दिया.
शराबियों को भगाने का किया था प्रयास
प्रतिदिन की तरह बेऊर थाने के क्यू मोबाइल का जवान प्रमोद कुमार व एक अन्य अपनी बाइक से गश्ती करते हुए हुलूकपुर गांव पहुंचे. वहां कुछ लोग शराब पी रहे थे. उन सभी को जब वहां से जाने को कहा, तो इस बात को लेकर विवाद हो गया और करीब पांच की संख्या में नशे में धुत लोगों ने दोनों को घेर लिया और मारपीट कर जख्मी कर दिया. इतना ही नहीं, प्रमोद की सरकारी पिस्टल भी छीन ली. इसके बाद उनकी बाइक को गांव के बगल में ही गड्ढे में डाल दिया. इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल पहुंची और छापेमारी करने के बाद भगेड़न को पकड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement