सूत्रों के अनुसार छात्रों ने पुलिस से बचने के लिए यह तरीका अपनाया था. इकबाल सायंस कॉलेज में बीएससी पार्ट थ्री का छात्र है और महेंद्रू में रहता है. शुक्रवार को पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया. सचिवालय डीएसपी मो शिब्ली नोमानी ने बताया कि जरूरत पड़ी, तो दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. इन लोगों के पास से बरामद मोबाइलों को पुलिस ने खंगालना शुरू कर दिया है. उनके सारे कॉल डिटेल निकाले जा रहे हैं. इससे पुलिस उस गिरोह तक पहुंच सकती है, जिसने नकली करेंसी सप्लाइ की.
Advertisement
नेपाल से नकली नोट ले पटना पहुंचे थे दोनों छात्र
पटना: गर्दनीबाग पुलिस द्वारा साढ़े 11 हजार रुपये की नकली करेंसी के साथ पकड़े गये दोनों छात्र अंशुमान (प्रोफेसर कॉलोनी, वीरपुर,नेपाल) व उज्जेर इकबाल (शंकरपुर, परमानंदपुर, वीरपुर, नेपाल) बाइक से पटना आये थे. इन लोगों ने माणिकपुर में किसी से नकली करेंसी ली थी और पटना में भुनाने की फिराक में थे. यह खुलासा दोनों […]
पटना: गर्दनीबाग पुलिस द्वारा साढ़े 11 हजार रुपये की नकली करेंसी के साथ पकड़े गये दोनों छात्र अंशुमान (प्रोफेसर कॉलोनी, वीरपुर,नेपाल) व उज्जेर इकबाल (शंकरपुर, परमानंदपुर, वीरपुर, नेपाल) बाइक से पटना आये थे. इन लोगों ने माणिकपुर में किसी से नकली करेंसी ली थी और पटना में भुनाने की फिराक में थे. यह खुलासा दोनों छात्रों ने पुलिस के समक्ष किया है.
नेपाल के माध्यम से बिहार आ रही नकली करेंसी : अंशुमान व उज्जेर इकबाल के पकड़े जाने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि बिहार में नकली करेंसी की सप्लाइ नेपाल से की जा रही है. इसके पूर्व पश्चिम बंगाल के कुछ लोग सिपारा में नकली करेंसी के साथ पकड़े गये थे. ये लोग नेपाल से नकली करेंसी पहले पश्चिम बंगाल लाये थे, फिर वहां से सप्लाइ करने के लिए पटना पहुंचे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement