Advertisement
था रास्ते का विवाद, पुलिस ने रंगदारी मामले में किया गिरफ्तार
रांची : जगन्नाथपुर थाना की पुलिस ने शुक्रवार को बिल्डर से मारपीट करने और रंगदारी मांगने के आरोपी विकास नगर निवासी राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बिल्डर मुकेश पांडेय और राजेंद्र सिंह के बीच रास्ता को लेकर पहले से विवाद था. 10 फरवरी को बिल्डर ने राजेंद्र सिंह के खिलाफ मारपीट करने […]
रांची : जगन्नाथपुर थाना की पुलिस ने शुक्रवार को बिल्डर से मारपीट करने और रंगदारी मांगने के आरोपी विकास नगर निवासी राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बिल्डर मुकेश पांडेय और राजेंद्र सिंह के बीच रास्ता को लेकर पहले से विवाद था. 10 फरवरी को बिल्डर ने राजेंद्र सिंह के खिलाफ मारपीट करने और 20 लाख रुपया रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
शुक्रवार को जगन्नाथपुर अंचल के इंस्पेक्टर गरीबन पासवान विकास नगर पहुंचे और मामले का सुपरविजन शुरु किया. इस दौरान राजेंद्र सिंह व उनके परिवार के लोगों ने उन्हें बताया कि बिल्डर ने झूठा केस दर्ज किया है. इसी बीच जगन्नाथपुर थाना प्रभारी और बिल्डर मुकेश पांडेय विकास नगर पहुंच और राजेंद्र सिंह के साथ मारपीट की. उनके परिवार के लोगों ने जब इसका विरोध किया, तब पुलिस ने सभी के साथ मारपीट की.
महिलाओं को भी पीटा. इंस्पेक्टर गरीबन पासवान ने तुरंत सुपरविजन रिपोर्ट देने की बात कहते हुए थाना प्रभारी को आदेश दिया कि राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार करें. इसके बाद थाना प्रभारी ने राजेद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया. राजेंद्र सिंह के पुत्र दीपक ने बताया कि उसके पिता निदरेष हैं. रंगदारी मांगने का आरोप गलत है. रास्ता को लेकर बिल्डर के साथ विवाद चल रहा था. इस कारण बिल्डर ने उसके पिता को फंसाने के लिए थाना में मामला दर्ज करवाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement